ब्रिटेन: कृपाण लेकर स्कूल जानेवाली सिख लड़की पर सुरक्षा कारणों से लगा प्रतिबंध
Advertisement
trendingNow1529967

ब्रिटेन: कृपाण लेकर स्कूल जानेवाली सिख लड़की पर सुरक्षा कारणों से लगा प्रतिबंध

अन्य छात्रों के माता-पिता की नाराजगी के बाद यह कदम उठाया गया.

लड़की रॉदरहैम के रेडस्कॉप प्राइमरी स्कूल में पढ़ती है. (फाइल फोटो)

लंदन: ब्रिटेन में छह साल की एक सिख लड़की को अपने प्राथमिक स्कूल में कृपाण लेकर आने के चलते प्रतिबंधित कर दिया गया. अन्य छात्रों के माता-पिता की नाराजगी के बाद यह कदम उठाया गया, जिन्होंने अपने बच्चों को सुरक्षा कारणों से स्कूल भेजने से इनकार कर दिया था.एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी सामने आयी है.

बुधवार को टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में रॉदरहैम के रेडस्कॉप प्राइमरी स्कूल में लड़की अपनी धार्मिक परंपरा के अनुसार सिखों द्वारा पहनी जाने वाली कृपाण लेकर आई थी.

एक माता-पिता ने शिकायत की, ‘‘हमें खेद है लेकिन, धर्म या कुछ और नहीं, बल्कि एक बच्चे के स्वास्थ्य और सुरक्षा का मामला पहले आता है.’’

Trending news