एक फोन के बाद खाली कराना पड़ा फ्रांस का मशहूर एफिल टॉवर, ये है वजह
Advertisement

एक फोन के बाद खाली कराना पड़ा फ्रांस का मशहूर एफिल टॉवर, ये है वजह

फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित मशहूर Eiffel Tower को कथित तौर पर खाली कराया गया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली: फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित मशहूर Eiffel Tower को कथित तौर पर खाली कराया गया है. स्‍थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को बम से हमला होने के खतरे के कारण यह कदम उठाया गया है. 

  1. पेरिस के एफिल टॉवर को कराया गया खाली 
  2. इलाके में विस्‍फोटक मिलने की मिली थी धमकी 
  3. अज्ञात कॉल आने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई 

हालांकि यह अब भी स्‍पष्‍ट नहीं है कि टॉवर को खाली कराने की वजह बम से खतरा होना ही है. एक स्‍थानीय रिपोर्ट के अनुसार एक अज्ञात कॉल में टॉवर के पास विस्‍फोटक रखे होने का दावा करने के बाद पुलिस ने इस जगह को बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें: करोड़पति बिजनेसमैन ने नौकरानी पर लगाया ऐसा आरोप, हर जगह हो रही थू-थू

कुछ ट्विटर यूजर्स ने इस इलाके के वीडियो क्लिप साझा किए हैं जिसमें पुलिस अधिकारियों को इस लैंडमार्क के एंट्री और एग्जिट पॉइंट बंद कराते हुए दिखाया गया. इसके अलावा टीमें इलाके में एक्‍सप्‍लोजिव की खोज कर रही हैं.

इसके साथ ही क्षेत्र की ओर जाने वाली सभी सड़कों को भी बंद कर दिया है और लोगों को भी इन रास्‍तों से न गुजरने के लिए कहा है.

बता दें कि एफिल टॉवर में हर साल कम से कम 60 लाख से ज्‍यादा लोग पहुंचते हैं. वहीं इस जगह को लेकर अधिकारियों के पास ऐसे धोखाधड़ी भरी धमकियों के कॉल आना भी आम बात है. 

इसी के चलते यहां आतंकी खतरों को रोकने के लिए टॉवर के आसपास बुलेटप्रूफ ग्लास स्क्रीन लगाई गई थी. 

बता दें कि Al-Qaeda और Islamic State जैसे आतंकवादी संगठनों ने हाल ही में इस आइकोनिक लैंडमार्क पर हमले की धमकी दी है. 

Trending news