Trending Photos
बर्लिन: अपनी छवि चमकाने के चक्कर में कई बार पत्रकार कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसका खामियाजा उन्हें बाद में उठाना पड़ता है. जर्मनी की एक टीवी रिपोर्टर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. 39 वर्षीय सुजाना ओहलेन (Susanna Ohlen) ने यह दिखाने के लिए कि वह बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों की मदद कर रही हैं, झूठी कहानी रच डाली. लेकिन बदकिस्मती से पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने सच्चाई को कैमरे में कैद कर लिया. इसके बाद जब रिपोर्टर का झूठ दुनिया के सामने आया तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया.
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुजाना ओहलेन (Susanna Ohlen) मीडिया आउटलेट RTL के लिए बाढ़ग्रस्त इलाकों को कवर करने के लिए जर्मनी के Bad Munstereifel शहर गई थीं. यहां उन्होंने अपनी स्टोरी को सोशल एंगल देने के लिए यह दिखाने का प्रयास किया कि वह पीड़ितों की सहायता कर रही हैं. हालांकि, उन्हें इसका इल्म नहीं था कि पास ही मौजूद एक अन्य व्यक्ति की उन पर नजर है.
अपनी झूठी कहानी को सच साबित करने के लिए पत्रकार ने पहले कीचड़ उठाई और अपने कपड़ों पर लगा दी. इसके बाद उन्होंने थोड़ी मिट्टी चेहरे पर भी लगा ली. फिर वो कैमरे के सामने पहुंची और बाढ़ग्रस्त लोगों की मदद के दावे करना शुरू कर दिए. हालांकि, जब सुजाना ओहलेन अपने कपड़ों पर कीचड़ लगा रही थीं, पास ही मौजूद एक शख्स ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिए. शख्स ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया और कुछ ही देर में यह वायरल हो गया.
मीडिया हाउस RTL को जब अपनी पत्रकार की इस हरकत का पता चला, तो उसने कार्रवाई करते हुए सुजाना ओहलेन को नौकरी से निकाल दिया. चैनल ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘हमारी रिपोर्टर ने जो कुछ किया, वो शर्मनाक और स्पष्ट रूप से पत्रकारिता के सिद्धांतों एवं हमारे मानकों के विपरीत है. इसलिए हमने उसे नौकरी से निकाल दिया है’. सुजाना ने 2008 से RTL से जुड़ी हुई थीं और गुड इवनिंग आरटीएल, गुड मॉर्निंग जर्मनी और प्वाइंट 12 जैसे शो होस्ट करती थीं.