VIDEO: और बंजी जंपिंग के दौरान बिना रस्सी के ही कूद गई लड़की!
Advertisement
trendingNow1409829

VIDEO: और बंजी जंपिंग के दौरान बिना रस्सी के ही कूद गई लड़की!

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बंजी जंपिंग के दौरान बिना रस्सी के कूदती नजर आ रही है.

लोगों ने वीडियो में दिखाए दोनों क्लिप को लेकर उठाए सवाल (फोटो-वीडियो ग्रेब)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बंजी जंपिंग के दौरान बिना रस्सी के कूदती नजर आ रही है. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. क्लिप पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं. हालांकि, वीडियो के अंत में जो दृश्य दिखाए गए उसने लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया कि ये वीडियो सही है या गलत.

  1. बंजी जंपिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  2. बिना रस्सी के लड़की ने लगाई ऊंचाई से छलांग
  3. वीडियो के दूसरे एंगल में नजर आई दूसरी ही स्टोरी

यूट्यूब पर शेयर हुआ वीडियो
दरअसल, यूट्यूब पर एक निजी चैनल पर बंजी जंपिंग- नो रोप... वॉट हैपन नेक्स्ट, नाम से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें चैनल ऑपरेट करने वाले शख्स ने कैप्शन में लिखा है कि कभी-कभी हमें वायरल हो रहे वीडियो पर विश्वास नहीं करना चाहिए.

VIDEO: मौनी रॉय ने दोस्त के लिए गाया गाना, खुशी से फूली नहीं समाई एक्ट्रेस किया KISS

तो क्या बिना रस्सी के कूद गई महिला...
31 सेकंड के वीडियो में एक महिला बंजी जंपिंग स्पॉट पर नजर आ रही है. वो कूदने के लिए तैयार दिख रही है. उसके पास ही एक इंस्ट्रक्टर खड़ा है जो उसे सावधानी से आगे की ओर बढ़ाता है. जंपिंग स्पॉट पर पहुंचने पर इंस्ट्रक्टर उसे आगे की ओर धक्का देता है, जिसके बाद लड़की नीचे गिर जाती है. इसके बाद इंस्ट्रक्टर ऊपर की ओर देखता नजर आता है, जिससे लगता है कि वो रस्सी बांधना भूल गया था.

हालांकि, वीडियो के अंत में जो क्लिप है वो कुछ और ही एंगल पेश करती है. इसमें लड़की के पैरों से रस्सी बंधी नजर आ रही है और वो सुरक्षित रूप से बंजी जंपिंग का मजा लेती दिख रही है. वीडियो में लिखा गया है कि ये शॉट दूसरे एंगल से लिया गया, जो पहली क्लिप में नजर नहीं आया.

डीजे स्नेक के गाने पर निया शर्मा ने किया जबरदस्त डांस, VIDEO देख क्रेजी हुए फैन्स

लोगों ने उठाए आखिरी क्लिप पर सवाल
वीडियो को लेकर यूजर्स ने कई कमेंट किए. कई लोगों ने हैरानी जताई तो इनमें से कुछ लोग आखिरी क्लिप पर सवाल उठाते दिखे. एक शख्स ने लिखा कि पहले वीडियो में जहां एक इंस्ट्रक्टर नजर आ रहा है, वहीं आखिरी क्लिप जिसे सही ठहराया जा रहा है, उसमें दो इंस्ट्रक्टर खड़े दिख रहे हैं. ऐसे में साफ है कि ये दोनों क्लिप एक घटना की न होकर अलग-अलग हैं.

Trending news