मिस्र: शीर्ष इमाम ने महिलाओं के लिए बहुविवाह को बताया- गलत, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
Advertisement
trendingNow1503459

मिस्र: शीर्ष इमाम ने महिलाओं के लिए बहुविवाह को बताया- गलत, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

मिस्र के इमाम- ए- आजम (ग्रैंड इमाम) ने कहा कि बहुविवाह इस्लाम में प्रतिबंधित है और इसमें स्पष्टता की जरूरत है. 

.(फाइल फोटो)

काहिरा: मिस्र के इमाम- ए- आजम (ग्रैंड इमाम) ने यह कह कर विवाद छेड़ दिया है कि बहुविवाह महिलाओं के लिए ‘अन्याय’ है. अल अजहर के इमाम - ए - आजम शेख अहमद अल तैयब ने कहा, ‘‘जो लोग यह कहते हैं कि विवाह अवश्य ही बहुविवाही होना चाहिए, गलत हैं.’’ उन्होंने कहा कि बहुविवाह इस्लाम में प्रतिबंधित है और इसमें स्पष्टता की जरूरत है. उनकी टिप्पणी सरकारी टीवी पर प्रसारित की गई है, जिसमें उन्होंने कहा कि बहुविवाह की प्रथा कुरान और पैगंबर की परंपरा की समझ की कमी के चलते आई. इस पर सोशल मीडिया में जबरदस्त बहस छिड़ गई है.

अल अजहर ने शनिवार को टिप्पणियों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि अल तैयब बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने की मांग नहीं कर रहे थे. 

Trending news