कैसे इतने पावरफुल हो गए हूती? उड़ा डाला अमेरिका का सबसे धांसू MQ 9 ड्रोन, उड़ सकता है हवाई जहाज से ऊंचा
Advertisement
trendingNow12584211

कैसे इतने पावरफुल हो गए हूती? उड़ा डाला अमेरिका का सबसे धांसू MQ 9 ड्रोन, उड़ सकता है हवाई जहाज से ऊंचा

US Drone attacked: यमन के हूती विद्रोहियों ने अमेरिका का एमक्‍यू 9 ड्रोन मार गिराया है. यह सबसे एडवांस्‍ड ड्रोन में से एक है. 72 घंटे में हूतियों ने अमेरिका के 2 ड्रोन मार गिराए हैं.

कैसे इतने पावरफुल हो गए हूती? उड़ा डाला अमेरिका का सबसे धांसू MQ 9 ड्रोन, उड़ सकता है हवाई जहाज से ऊंचा

Houthi Rebels : यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने मध्य यमन के ऊपर एक अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को मार गिराया है.  यह 72 घंटे के भीतर हूती द्वारा गिराया गया दूसरा एमक्यू-9 ड्रोन है. कमाल की बात यह है कि एमक्‍यू-9 ड्रोन सबसे एडवांस्‍ड ड्रोन में से एक है और हूतियों द्वारा इसे मार गिराना एक बड़ी घटना है. जो यह सवाल भी उठा रही है कि हूती कैसे इतने ताकतवर हो गए कि उन्‍होंने अमेरिका के इतने खतरनाक ड्रोन को मार गिराया.
 
यह भी पढ़ें: भारत के इन पड़ोसी देशों की सेना दुनिया में सबसे कमजोर, मिसाइल तो छोड़ो युद्ध के लिए टैंक तक नहीं

हूतियों ने अब तक 14 ड्रोन मारे  

हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने बताया कि ड्रोन मारिब प्रांत के ऊपर मिशन को अंजाम दे रहा था, जब उसे स्थानीय रूप से निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से नष्ट कर दिया गया.  यह नवंबर 2023 के बाद से हूती द्वारा गिराया गया 14वां ड्रोन है. अल-मसीरा टीवी ने बताया कि ड्रोन को गिराने का फुटेज जल्द ही प्रसारित किया जाएगा. हालांकि, अमेरिकी सेना ने इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. हूती समूह ने पहले भी इस तरह के हमलों का दावा किया है.

यह भी पढ़ें: इस देश के सैनिकों को मिलती है 1 करोड़ रुपए सैलरी, फिर भी नहीं लड़ते युद्ध, हथियार देखकर रह जाएंगे दंग

धांसू फीचर वाला शक्तिशाली ड्रोन है MQ 9
 
एमक्‍यू 9 ड्रोन कितना ताकतवर और एडवांस्‍ड है इसका अंदाजा इसके कुछ फीसर्च से ही लगाया जा सकता है. यह ड्रोन 50,000 फ़ीट से ज़्यादा की ऊंचाई तक उड़ सकता है. जबकि आमतौर पर हवाई जहाज भी 30 से 35 हजार फीट की ऊंचाई पर ही उड़ते हैं. इस ड्रोन की अधिकतम रफ़्तार 442 किलोमीटर प्रति घंटा है. साथ ही रेंज 1,850 किलोमीटर है. एमक्‍यू 9 ड्रोन 2,177 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है.

यह भी पढ़ें: गाड़ी में ISIS का झंडा और अमेरिकी सेना में नौकरी, कौन है 15 लोगों को बेरहमी से रौंदने वाला शम्सुद्दीन जब्बार?

खराब से खराब मौसम का भी नहीं होता ड्रोन पर असर

इसमें लेजर गाइडेड मिसाइल, एंटी टैंक मिसाइल, और एंटी शिप मिसाइलें लगी होती हैं. कमाल की बात यह भी है कि यह ड्रोन 40 घंटे से ज्‍यादा समय तक लगातार उड़ान भर सकता है और किसी भी मौसम का इसकी क्षमता पर कोई असर नहीं होता है. यह ड्रोन जमीन से लेकर आसमान और समंदर कहीं से भी लॉन्च किया जा सकता है. इसे 2 कंप्यूटर ऑपरेटर ग्राउंड स्टेशन पर बैठकर वीडियो गेम की तरह चलाते हैं. यह ड्रोन निगरानी, खुफिया जानकारी जुटाने, और आक्रामक अभियानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप की होटल के बाहर टेस्‍ला साइबरट्रक में विस्‍फोट, आग लगने से 1 की मौत, 7 घायल, साजिश या सिर्फ घटना?

फिलिस्‍तीनियों को सपोर्ट करने बिगाड़ रहा इजराइल का काम

हूती समूह नवंबर 2023 से इजरायल के खिलाफ रॉकेट और ड्रोन हमलों में सक्रिय है और गाजा में इजरायल के साथ संघर्ष के दौरान फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लाल सागर में इजरायल से जुड़े शिपिंग को बाधित कर रहा है. इसके जवाब में, अमेरिकी नेतृत्व वाले नौसेना गठबंधन ने हूती के खिलाफ कई हवाई हमले किए हैं, और हूती लक्ष्यों के खिलाफ हमले जारी रखे हैं.  बता दें कि हूती समूह का यमन पर नियंत्रण है.

मंगलवार को, यूएस सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी करते हुए बताया कि उनके बलों ने यमन में हूती-नियंत्रित तटीय क्षेत्रों में हूती लक्ष्यों के खिलाफ कई सटीक हमले किए हैं.  इसमें हूती कमांड और नियंत्रण सुविधाओं, उन्नत पारंपरिक हथियार (एसीडब्ल्यू) उत्पादन और भंडारण सुविधाओं पर हमले शामिल थे.  अमेरिकी नौसेना और वायु सेना के विमानों ने हूती तटीय रडार साइट और लाल सागर के ऊपर सात क्रूज मिसाइलों और एकतरफा हमलावर यूएवी को नष्ट किया. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news