भारत ने नेपाल के इस बौद्ध मठ के पुनर्निर्माण के लिए दी थी मदद, हुआ उद्धाटन
Advertisement
trendingNow1518278

भारत ने नेपाल के इस बौद्ध मठ के पुनर्निर्माण के लिए दी थी मदद, हुआ उद्धाटन

नेपाल और चीन की सीमा के पास स्थित मठ का निर्माण 1946 में किया गया था. इसके व्यापक जीर्णोद्धार की जरूरत थी.

भारत ने 1.89 करोड़ नेपाली रुपये का अनुदान दिया. (फोटो साभार: twitter.com/indiainnepal)

काठमांडू: नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में भारतीय अनुदान से पुनर्निर्मित छयोईफेल कुंडलिंग बौद्ध मठ का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया. एक अधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गयी. नेपाल और चीन की सीमा के पास स्थित मठ का निर्माण 1946 में किया गया था. इसके व्यापक जीर्णोद्धार की जरूरत थी.

भारत ने दिया था अनुदान
बौद्ध विद्वान श्यालपा तेनजिंग रिनपोचे ने लिसांखु गांव में स्थित इस मठ का एक कार्यक्रम में उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अजय कुमार भी शामिल हुए. भारत सरकार ने मठ के पुनर्निर्माण के लिये 1.89 करोड़ नेपाली रुपये का अनुदान दिया.

Trending news