प्रांत की राजधानी बांदा एसेह में एक होटल पर छापे के दौरान पिछले साल के अंतिम महीने में गिरफ्तार 12 लोगों को सोमवार को कोड़े मारे गये.
Trending Photos
बांदा एसेह (इंडोनेशिया): इंडोनेशिया के रूढिवादी एसेह प्रांत में सोमवार को छह अविवाहित जोड़ों को संबंध रखने पर सार्वजनिक रूप से कोड़े मारे गये. इस दर्दनाक सजा से दो महिलाओं की हालत ऐसी हो गई कि वह चल भी नहीं पा रही थीं. सुमात्रा द्वीप के इस क्षेत्र में जुआ खेलने, शराब पीने और समलैंगिक संबंधों जैसे अपराधों के लिए कोड़े मारने की सजा बहुत सामान्य है. विश्व में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले देश में यह एकमात्र प्रांत है जहां इस्लामी कानून लागू है.
प्रांत की राजधानी बांदा एसेह में एक होटल पर छापे के दौरान पिछले साल के अंतिम महीने में गिरफ्तार 12 लोगों को सोमवार को कोड़े मारे गये. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में इस्लामी कानून लागू होने के कारण यहां ऐसी सजा देना आम बात है. जानकारी के अनुसार, ये सभी अविवाहित जोड़े एक होटल से पकड़े गए थे. होटल में छापा मार कर इन लोगों को पकड़ा गया था. इसके बाद उन्हें सजा के तौर पर सार्वजनिक रूप से कोड़े मारे गये.
(इनपुट भाषा से)