26/11 मुंबई हमलों की बरसी से पहले इजरायल का बड़ा फैसला, लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन किया घोषित
Advertisement
trendingNow11971173

26/11 मुंबई हमलों की बरसी से पहले इजरायल का बड़ा फैसला, लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन किया घोषित

26/11 Attacks: इजराइली दूतावास ने एक बयान में कहा , ‘लश्कर-ए-तैयबा एक घातक और निंदनीय आतंकवादी संगठन है जो सैकड़ों भारतीयों एवं अन्य लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार है.'

 26/11 मुंबई हमलों की बरसी से पहले इजरायल का बड़ा फैसला, लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन किया घोषित

26/11 Mumbai Terror Attacks: इजराइल ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों की बरसी से इजराइल ने लश्कर-ए-तैयबा पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. नयी दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास ने एक बयान में कहा गया, ‘‘भारत सरकार ने हमसे ऐसा करने का अनुरोध नहीं किया था, लेकिन इजराइल ने सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं और लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठनों की इजराइल की सूची में शामिल करने के लिए सभी जरूरी नियमों का पालन किया है.'

बयान में कहा गया है, ‘लश्कर-ए-तैयबा एक घातक और निंदनीय आतंकवादी संगठन है जो सैकड़ों भारतीयों एवं अन्य लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार है. 26 नवंबर, 2008 को किए गए उसके जघन्य कृत्य आज भी शांति चाहने वाले सभी देशों और समाजों को पीड़ा पहुंचा रहे हैं.'

हमलों में मारे गए थे 166 लोग
दक्षिण मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को पाकिस्तान से समुद्री मार्ग से आए 10 आतंकवादियों ने यहूदियों के केंद्र चाबाड हाउस समेत कई जगहों पर हमला कर दिया था और अंधाधुंध गोलीबारी कर 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोगों की जान ले ली थी जिनमें इजरायली नागरिक भी शामिल थे. 

(इनपुट एजेंसी)

 

Trending news