Israel Hamas War: 'ये वर्ष 1943 का इजरायल नहीं, मिटा देंगे दुश्मनों का नामोंनिशान' - इजरायली रक्षा मंत्री
Advertisement

Israel Hamas War: 'ये वर्ष 1943 का इजरायल नहीं, मिटा देंगे दुश्मनों का नामोंनिशान' - इजरायली रक्षा मंत्री

Israel Hamas War Latest Updates: हमास के आतंकी हमले के बाद से उस पर ताबड़तोड़ हमले बोल रहे इजरायल ने अपने दुश्मनों को बड़ी चेतावनी जारी की है. इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि हमें 1943 वाला यहूदी देश समझने की गलती मत करना. अब हमारी क्षमताएं बहुत अलग हैं. 

Israel Hamas War: 'ये वर्ष 1943 का इजरायल नहीं, मिटा देंगे दुश्मनों का नामोंनिशान' - इजरायली रक्षा मंत्री

Israeli Defense Minister Yoav Gallant warned Hamas: इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद से हमास पर इजरायली का गुस्सा जमकर फूट रहा है. हमास आतंकी समूह को कड़ी चेतावनी देते हुए इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गुरुवार को कहा, यह वर्ष 2023 है, 1943 नहीं है. हम अब भी वही यहूदी हैं, जो पहले थे लेकिन अब हमारी क्षमताएं अलग हैं. 

'ये वर्ष 1943 का इजरायल नहीं'

टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट (Yoav Gallant) ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ब्रूसेल्स में हुई नाटो के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लिया. हमास (Hamas) के आतंकी हमले पर बोलते हुए, हमें इस आतंकी हमले में बहुत नुकसान हुआ है. फिर भी कोई गलती न करे. यह वर्ष 2023 है. यह 1943 नहीं है. हम अब भी वही यहूदी हैं, लेकिन अब हमारी क्षमताएं अलग हैं. इजराइल एक मजबूत देश है. हम एकजुट और शक्तिशाली हैं.'

'किसी भी हमास आतंकी को नहीं छोड़ेंगे'

गैलेंट ने नाटो के रक्षा मंत्रियों को हमास (Hamas) आतंकवादियों की ओर से बच्चों, महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों के खिलाफ किए गए अत्याचारों के बारे में भी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने 7 अक्टूबर को इजरायल पर आतंकी हमले के बाद उसे वैश्विक समर्थन देने के लिए दुनियाभर के नेताओं की सराहना भी की. 

'खत्म कर देंगे बच्चों को मारने वाले दरिंदे'

रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में इजरायली रक्षा मंत्री (Yoav Gallant) ने नाटो के समकक्षों को इजरायली नागरिकों और सैनिकों समेत विदेशी नागरिकों पर हुए बर्बर आतंकी हमलों का बिना सेंसर किया हुआ वीडियो भी दिखाया. इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) हमास (Hamas) को पूरी तरह नष्ट कर देंगे. हम बच्चों का कत्ल करने वाले किसी भी दरिंदे को नहीं छोड़ेंगे. 

'हर आतंकी का अंत तक शिकार करेंगे'

उन्होंने कहा (Yoav Gallant), 'हमास और कुछ नहीं बल्कि गाजा का 'ISIS' है, जिसे ईरान की ओर से फंड और हथियार दिए जा रहे हैं. लेकिन अब गाजा का ये 'आईएसआईएस' हमारी सीमाओं पर मौजूद नहीं होगा. हम उसे पूरी तरह नष्ट करेंगे. हम अपने बच्चों के खून से सने हर आखिरी आदमी का शिकार करेंगे.'

'ISIS का झंडा लेकर घुसे थे आतंकी'

इस बीच, इजरायली (Israel) रक्षा बलों ने कहा कि हमास (Hamas) के आतंकी 7 अक्टूबर को हमले के वक्त आईएसआईएस के झंडे लेकर इजरायल में घुसे थे. उन्होंने इस झंडे को साथ में लेकर पिछले वीकेंड पर दक्षिण इजरायल के विभिन्न हिस्सों में घुसपैठ की थी. एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में, इजरायली रक्षा बलों ने कहा, "हमास के आतंकी इजरायली बच्चों, महिलाओं और पुरुषों का नरसंहार करने के लिए आईएसआईएस के झंडे लेकर आए थे. हमास लोगों का नरसंहार करने वाला एक आतंकवादी संगठन है. हमास आईएसआईएस से भी बदतर है."

पश्चिमी देश इजरायल के साथ हो रहे एकजुट

उधर अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देश इजरायल (Hamas) के साथ एकजुट होने लगे हैं. अमेरिका अपने 2 शक्तिशाली विमानवाहक पोत पहले ही इजरायल के पास भेज चुका है. इन पोतों में कई देशों को एक साथ तबाह करने वाले खतरनाक हथियार मौजूद हैं. अब ब्रिटेन ने भी अपने 2 पोतों को इजरायल की सपोर्ट के लिए वहां भेजने की घोषणा कर दी है. इसी बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल की हिम्मत बढ़ाने के लिए गुरुवार को तेल अवीव पहुंचे, जहां पर इजरायली विदेश मंत्री ने उनका स्वागत किया. 

'हमास आतंकियों को कोई देश न दे शरण'

ब्लिंकन के साथ बात करते हुए इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'हमास आज का ISIS है. जैसे ISIS को कुचला गया, वैसे ही हमास को भी कुचला जाएगा. हमास के साथ बिल्कुल वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए, जैसा कि ISIS के साथ किया गया था. उन्हें राष्ट्रों के समुदाय से बाहर कर दिया जाना चाहिए. किसी भी नेता को उनसे नहीं मिलना चाहिए, किसी भी देश को उन्हें आश्रय नहीं देना चाहिए और जो ऐसा करते हैं, उन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.' 

'बाइडेन ने हमास के बारे में सही कहा'

अमेरिकी विदेश मंत्री के आगमन पर आभार जताते हुए नेतन्याहू ने कहा, 'आपकी यात्रा इजरायल के लिए अमेरिका के स्पष्ट समर्थन का एक और ठोस उदाहरण है. हमास ने खुद को सभ्यता का दुश्मन साबित कर दिया है. एक आउटडोर संगीत समारोह में युवाओं की हत्या, पूरे परिवारों की हत्या, माता-पिता की उनके बच्चों के सामने हत्या और बच्चों की उनके माता-पिता के सामने हत्या, लोगों को जिंदा जलाना, सिर काटना, अपहरण. राष्ट्रपति बाइडन इसे बुरा कहने में बिल्कुल सही थे.' 

'इजरायल के साथ पूरी तरह खड़ा है अमेरिका'

वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा साथ देने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका आज और कल ही नहीं बल्कि हर हर दिन इजरायल (Israel) के साथ खड़ा है. हम आपका साथ निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि आप अपने लोगों की रक्षा करते हैं और उन मूल्यों की रक्षा करते हैं जो हमें एक साथ जोड़ते हैं.'

'इजरायली नागरिकों की बहादुरी से प्रेरित'

एंटनी ब्लिंकन ने कहा, 'मैं इजरायल (Israel) के लिए जो संदेश लेकर आया हूं वह यह है कि आप अपनी रक्षा करने के लिए अपने आप में काफी मजबूत हैं. इसके साथ ही आपके लिए अमेरिका भी मौजूद है. हम हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे. हमास की दुष्टता से हम स्तब्ध हैं. हम इज़रायली नागरिकों की बहादुरी से भी प्रेरित हुए हैं. इजरायली लोगों की उल्लेखनीय एकजुटता से हम उत्साहित हैं.' 

(एजेंसी पीटीआई)

Trending news