Trending Photos
वॉशिंगटन: अमेरिका (US) के अलबामा (Alabama) राज्य से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां पुलिस ने एक आरोपी के घर से महिलाओं की 400 अंडरवियर को बरामद (Police Arrested Man With 400 Women's Underwears) किया है. मामले के खुलासे के बाद हर कोई हैरान है कि इस शख्स ने महिलाओं की अंडरवियर को घर में जमा करके क्यों रखा हुआ था?
न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस (Police) ने 27 साल के जॉन उडा (John Uda) को गिरफ्तार किया है. जॉन पर आरोप है कि उसने बीते 10 जुलाई को एक महिला को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की. फिर किसी तरह पीड़िता ने अपने आपको आरोपी जॉन के चंगुल से छुड़ाया. इस दौरान वह घायल भी हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी जॉन जबरन महिला के घर में घुसा था.
ये भी पढ़ें- सड़क हादसा या हत्या? ऑटो ने जज को मारी जोरदार टक्कर, CCTV में रिकॉर्ड हुई वारदात
जांच में पता चला है कि आरोपी जॉन ने साल 2019 में एक लॉन्ड्री से महिलाओं के अंडरवियर चुराए थे, जिनमें से 400 अंडरवियर आरोपी के घर से बरामद हुए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी जॉन के खिलाफ दूसरे के घर में बिना इजाजत निगरानी करने, रेप की कोशिश और अन्य मामलों में 50 केस दर्ज किए हैं.
ये भी पढ़ें- भारी बारिश के बीच दूधसागर वाटरफॉल के पास रोकनी पड़ गई ट्रेन, दिखा अद्भुत नजारा
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी जॉन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने जॉन के घर की तलाशी के दौरान महिलाओं के अंडरवियर को बरामद किया. हम मामले की जांच कर रहे हैं.
LIVE TV