Trending Photos
नई दिल्ली: क्लाउड सेवा कंपनी ‘फास्टली’ के नेटवर्क में तकनीकी समस्या आने की वजह से मंगलवार को कुछ समय के लिए दुनियाभर में कई जगह इंटरनेट ठप हो गया. जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. इस दौरान अमेजन, न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन ट्विच, रेडिट, द गार्डियन और ब्रिटेन सरकार के होम पेज सहित दर्जनों बड़ी वेबसाइट ठप हो गईं.
सैन फ्रांसिस्को से संचालित फास्टली ने अपने नेटवर्क में समस्या की बात को स्वीकार किया और कहा कि यह गडबड़ी अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे) से थोड़ी देर पहले शुरू हुई.
New York Times, CNN, among other international news websites are down, preliminary reports suggest a technical glitch in a private CDN (Content Delivery Network) causing outage, more details awaited.
— ANI (@ANI) June 8, 2021
कंपनी ने लगभग एक घंटे बाद कहा, ‘खामी की पहचान कर ली गई है और इसे ठीक कर दिया गया है. वैश्विक सेवाओं के दुरुस्त होने के बाद यूजर्स को ज्यादा लोड का सामना करना पड़ सकता है.’
सीएनएन डॉट कॉम तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रहे लोगों को एक संदेश मिला जिसमें कहा गया, ‘फास्टली में त्रुटि.’ फाइनेंशियल टाइम्स की वेबसाइट पर भी इसी तरह का संदेश दिखा. न्यूयॉर्क टाइम्स और ब्रिटेन सरकार की वेबवसाइट पर संदेश था, ‘‘एरर 503, सेवा उपलब्ध नहीं.’
इंटरनेट संबंधी खामियों पर नजर रखने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर ने कहा, ‘रिपोर्ट से पता चलता है कि फास्टली में व्यापक स्तर पर समस्या आई हो सकती है, जिससे आपकी सेवा प्रभावित हो सकती है.’