Trending Photos
मैक्सिको: शरीर से निकलने वाले पसीने की समस्या को खत्म करने के लिए ऑपरेशन कराना लोकप्रिय मैक्सिकन फिटनेस इनफ्लूएंसर और बॉडी बिल्डर ओडालिस सैंटोस मेना (Odalis Santos Mena) को भारी पड़ गया. इस ऑपरेशन के कुछ ही दिनों के बाद 23 वर्षीय मॉडल की मौत हो गई.
ओडालिस सैंटोस मेना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बेहद लोकप्रिय थीं. इस वक्त उनके 1 लाख 47 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मेना लगातार अपने शानदार बॉडी और फिटनेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं. लेकिन आज उनकी मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर ग्वाडलजारा में स्किनपील क्लीनिक द्वारा मिराड्राई (Mira Dy) नामक एक सफल एंटीपर्सपिरेंट इलाज को बढ़ावा देने के लिए मेना वहां भर्ती हुई थी, जहां उनका ऑपरेशन किया गया था, जो बाद में असफल रहा.
ये भी पढ़ें:- शराबी पति को बचाने पुलिस से भीड़ गई पत्नी, डंडा छीनकर पुलिसवालों को दौड़ाया
रिसर्च में सामने आया कि इस प्रक्रिया में पसीने की ग्रंथियों को हिट एनर्जी तकनीक के जरिए हटाने के लिए ऑपरेशन किया जाता है. इसके बाद अंडरआर्म से पसीना आना बंद हो जाता है. ठीक ऐसा ही मेना के साथ भी हुआ, जिससे उनके शरीर की गंध कम हो गई और यहां तक कि बगल के बाल भी कम हो गए थे. हालांकि, यह एंडोर्समेंट स्टंट भयानक रूप से गड़बड़ा गया और एनेस्थेटाइज करने के बाद कार्डिएक अरेस्ट का सामना करना पड़ा. इसके तुरंत बाद फिटनेस मॉडल मेना की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान क्लीनिक के कर्मचारियों ने सीपीआर के माध्यम से उन्हें सांस देने की कोशिश की, लेकिन वो उसे बचा नहीं सके. तथा कथित एंटीपर्सपिरेंट को मेना ने सोशल मीडिया पर इस आश्वासन के साथ प्रचारित किया था कि 'कोई पसीना नहीं' उपचार सुरक्षित और प्रभावी है.
LIVE TV