अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (Bill Clinton) एक बार फिर चर्चा में है.
Trending Photos
वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (Bill Clinton) एक बार फिर चर्चा में है. हाल ही में प्रकाशित एक किताब में दावा किया गया है कि क्लिंटन ने मोनिका लेविंस्की (Monica Lewinsky) के अलावा ब्रिटिश सोशलाइट घिसलाइन मैक्सवेल (Ghislaine Maxwell) के साथ भी संबंध बनाए थे. किताब A Convenient Death- The Mysterious Demise Jeffrey Epstein में यह भी कहा गया है कि मैक्सवेल और क्लिंटन इसलिए करीब आए क्योंकि दोनों पीडोफाइल एपस्टीन के दोस्तों में थे. किताब में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि बिल और घिसलाइन में काफी घनिष्ट संबंध थे. यही कारण है कि पूर्व राष्ट्रपति जेफरी एपस्टीन के आसपास रहते थे, ताकि वह घिसलाइन से मिल सकें.
हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति ने इन आरोपों को खारिज किया है. उनकी प्रवक्ता एंजल उरेना (Angel Urena) ने कहा कि किताब में जो कुछ भी कहा गया है वो आज भी झूठ है और आगे भी झूठ ही रहेगा. यह किताब मशहूर फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन की जीवनी पर आधारित है. जो बिल क्लिंटन के अच्छे दोस्त थे. इसे एलेन गुडमैन और डेनियल हार्पर ने लिखा है.
गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का नाम व्हाइट हाउस की इंटर्न मोनिका लेविंस्की के साथ जुड़ा था, जिसके चलते उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.