खाने का बिल बना 2700, शख्स ने टिप में दे दिए इतने लाख रुपये; देखकर हैरान रह गयी वेटर
topStories1hindi1008829

खाने का बिल बना 2700, शख्स ने टिप में दे दिए इतने लाख रुपये; देखकर हैरान रह गयी वेटर

New Hampshire Customer Leaves $16,000 Tip: बिल की रकम 37 डॉलर यानी करीब 2500 रुपये थी जिसके बदले महिला वेटर को इतनी बड़ी रकम मिली. हालांकि पेमेंट के बाद उसने बारटेंडर को चैक देते हुए नसीहत जरूर दी कि वो सारा पैसा एक ही जगह खर्च न करें.

खाने का बिल बना 2700, शख्स ने टिप में दे दिए इतने लाख रुपये; देखकर हैरान रह गयी वेटर

नई दिल्ली: शेखी बघारने या दूसरों से अलग दिखाने की ताहत में लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. रईसों से जुड़े ऐसे कई किस्सों की भरमार है. होटल में लंच या डिनर के बाद आपने खुद लोगों को टिप में बड़ी रकम देते देखा होगा. लेकिन अब जो आपको बताने जा रहे हैं वो असंभव तो नहीं लेकिन मुश्किल जरूर दिखता है. अमेरिका (US) के न्यू हैम्पशायर (New Hampshire) की जहां एक शख्स ने वेटर को 16 हजार यूएस डॉलर यानी करीब 11 लाख रुपये टिप में दे दिए. 


लाइव टीवी

Trending news