पीएम जैंसिडा अर्डर्न ने कैफे में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन जगह नहीं होने की वजह से उन्हें मना कर दिया गया.
Trending Photos
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड में सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी के नियम के साथ रेस्टोरेंट और कैफे को खोलने की अनुमति दी गई है. इन नियमों के कारण प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को भी एक कैफे में कोई विशेष छूट नहीं मिली और उन्हें वापस लौटना पड़ा. वह अपने मंगेतर के साथ गई थीं.
लॉकडाउन में छूट के दो दिन बाद कुछ पल बिताने के लिए जैसिंडा अपने मंगेतर क्लार्क गेफोर्ड के साथ शनिवार शाम को राजधानी वेलिंगटन स्थित ऑलिव रेस्तरां में गई थीं लेकिन नियमों के तहत कैफे में एक मीटर की दूरी बनाना जरूरी है, इसके मद्देनजर कई रेस्तरां ने मेहमानों की क्षमता को कम कर दिया है.
इसके बाद क्या हुआ, इसकी जानकारी रेस्तरां में मौजूद एक व्यक्ति ने ट्विटर पर दी. जोय नाम के यूजर ने ट्वीट किया, "हे भगवान जैंसिडा अर्डर्न ने ऑलिव में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन जगह नहीं होने की वजह से उन्हें मना कर दिया गया."
गेफोर्ड ने बाद में जवाब दिया, "मुझे इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए, मैं अन्य स्थान पर बुकिंग की व्यवस्था नहीं कर सका. जब कोई जगह खाली होती उसको पाने की कोशिश करना बहुत अच्छा लगता है."
I have to take responsibility for this, I didn't get organized and book anywhere. Was very nice of them to chase us down st when a spot freed up. A+ service.
— Clarke Gayford (@NZClarke) May 16, 2020
जब इस घटना पर अर्डर्न की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उनके कार्यालय ने ई-मेल में बताया कि वायरस की वजह से न्यूजीलैंड में लगी पाबंदियों के कारण कैफे के बाहर इंतजार करना कुछ ऐसा है जिसका सभी को अनुभव हो रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अन्य लोगों की तरह इंतजार कर रही थीं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस से निपटने में अर्डर्न की तीव्र और निर्णायक फैसले की बड़े पैमाने पर प्रशंसा हो रही है.