Viral: अगर हैं सिंगल तो न हों परेशान, किराए पर मिलेगी ये गर्लफ्रेंड; घर के बर्तन भी धोएगी
Advertisement
trendingNow12546631

Viral: अगर हैं सिंगल तो न हों परेशान, किराए पर मिलेगी ये गर्लफ्रेंड; घर के बर्तन भी धोएगी

Viral News: सिंगल मुंडे यानी कुंवारे लड़के या कथित कूल डूड छुट्टियों पर घर जाते हैं, तो अक्सर शादी करने में देरी को लेकर ताने सुनने पड़ते हैं. ज्यादा एडवांस फैमिली है तो लव लाइफ के बारे में लिव-इन जैसे सवाल पूछ लिए जाते हैं. ऐसे 'छड़े' लोगों की परेशानी दूर करने आई है एक खूबसूरत स्टार जिसका प्रपोजल वायरल हो रहा है.

Viral: अगर हैं सिंगल तो न हों परेशान, किराए पर मिलेगी ये गर्लफ्रेंड; घर के बर्तन भी धोएगी

Paid Girlfriend: एक खूबसूरत लड़की, चार दीवाने, इसमें नया क्या है? अलग तो तब है जब उसके चार नहीं लाखों चाहने वाले हों और सब कुंवारे हो. ये फसाना नहीं बल्कि हकीकत है क्योंकि ऐसी कई ब्यूटीफुल कुड़ियां हैं जो बैचलर्स की विश लिस्ट में Top पर है. यहां बात लाखों फैंस की ओनली फैंस जेसेनिया रेबेका (Jessenia Rebecca) की जो मुंह मागी डिमांड पूरी करने यानी सही दाम चुकाने वाले लड़कों की चार्मिंग, सिजलिंग और अट्रैक्टिव प्रेमिका बनने को तैयार हैं. 

मियामी की ब्यूटी

मियामी स्थित बमशेल ने सोशल मीडिया पर अपना क्रिसमस गर्लफ्रेंड पैकेज (Christmas Girlfriend Packages) लॉन्च किया है, जिस की लागत $150 प्रति घंटे यानी भारतीय मुद्रा में 12,700 रुपये तक है. जेसनिया ने 3 अलग-अलग पैकेजों की जानकारी एक बेहद अपीलिंग और रिवीलिंग पोज वाली फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'सिंगल्स के लिएऑफर.' जेसेनिया का ये ऑफर लोगों को खूब रास आ रहा है और जमकर वायरल हो रहा है. 

सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम पैकेज

जो सिंगल'सिल्वर' पैकेज चुनते हैं, उन्हें जेसेनिया को करीब भारतीय मुद्रा में 22,000 रुपये चुकाने होंगे. ये अमाउंट एडवांस में पे करने के बाद कथित बॉयफ्रेंड को एक गिफ्ट देना होगा. इसके बदले में वो उसकी फैमिलीवालों के सामने उसके घर दो घंटे का क्वालिटी टाइम स्पेंड करेगी. इस पैकेज में रात का डिनर साथ खाने के साथ वो कुछ गुदगुदाने वाले जोक्स सुनाएगी. 

जो गोल्ड पैकेज के लिए $450 यानी 38,000 रुपये पे करेंगे वो क्रिसमस के मौके पर जेसेनिया को अपने घर तीन घंटे के लिए रोक सकेंगे.इस दौरान वो लड़के के घरवालों के सामने एक सुंदर कहानी बताएगी कि कैसे उनके बेटे से उसकी पहली मुलाकात हुई ताकि उसके परिवार को यह पता न चले कि वह रेंट लेकर गर्लफ्रेंड बनी है.

प्लैटिनम पैकेज में शगुन के 51,000 रुपए देने होंगे, जिसमें वो छह घंटे तक एक प्यारी प्रेमिका की भूमिका में होगी और आपको उसके साथ फोटो खींचने की छूट होगी. वो लड़के के फैमिली वालों के सामने अपने कथित फियांसे/मंगेतक को 'I LOVE YOU भी कहेगी और उसके गाल पर KISS भी देगी.

कोई पैसे दे तो बर्तन भी धो दूंगी...

जेसेनिया वेरी हार्ड वर्किंग है. वो कड़ी मेहनत से पीछे हटने वाले लोगों में नहीं हैं. उसका कहना है कि अगर कोई एक्स्ट्रा पे करेगा तो वो घर में डिनर के बाद पूरी फैमिली के बर्तन भी धो देंगी. ताकि  सबको ये लगे कि वो एक समर्पित प्रेमिका है.

ये ऑफर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोई तारीफ कर रहा है तो कोई टांग खींच रहा है. सोशल बज से इतर क्रिसमस पर फैंस उसका साथ पाने के लिए दीवाने हो रहे हैं. उसकी साइट भारी डिमांड की वजह से हैंग कर रही है. इसलिए जेसेनिया के दीवाने इंटरनेट की गली पर लाइन लगाकर ऑफर अवेल करने का इंतजार कर रहे हैं. 

प्यार में डूबना चाह रहे लोग

लोग इस स्टार को घर बुलाने के इतर उसके साथ रोमांटिक होने के लिए एक्साइटेड हैं. उनका कहना है कि उन्हें चार घंटे का टाइम वेस्ट नहीं करना है. वो जेसेनिया को किस करने के साथ प्यार में डूब जाना चाहते हैं. भारी डिमांड और पॉजिटिव रिएक्शंस से जेसेनिया एक्साइटेड हैं, दूसरी ओर कुछ नेटिजंस इसे वीभत्स बता रहे हैं.

Trending news