Pakistan Elections: दोबारा हो रही थी वोटों की गिनती, दो दलों के कार्यकर्ता भिड़े, गोलीबारी में 2 की मौत, 14 घायल
Advertisement
trendingNow12111859

Pakistan Elections: दोबारा हो रही थी वोटों की गिनती, दो दलों के कार्यकर्ता भिड़े, गोलीबारी में 2 की मौत, 14 घायल

Pakistan Election Violence: कराची की सीमा से लगते इंडस्ट्रियल सिटी हब में निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के बाहर बलूचिस्तान आवामी पार्टी (बीएपी) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के समर्थकों के बीच झड़प हुई.

Pakistan Elections: दोबारा हो रही थी वोटों की गिनती, दो दलों के कार्यकर्ता भिड़े, गोलीबारी में 2 की मौत, 14 घायल

Pakistan Politics: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक निर्वाचन क्षेत्र में दोबारा हुई वोटों की गिनती के दौरान दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. पुलिस ने गुरुवार बताया कि कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए.

कराची की सीमा से लगते इंडस्ट्रियल सिटी हब में निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के बाहर बलूचिस्तान आवामी पार्टी (बीएपी) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के समर्थकों के बीच झड़प हुई.

क्यों हुई दोबारा मतगणना
आठ फरवरी को हुए चुनाव में बीएपी को मुहम्मद सालेह भूटानी ने अनौपचारिक नतीजे घोषित होने के बाद जीत का दावा किया था लेकिन पीपीपी के अली हसन जहरी ने दोबारा मतगणना कराने की मांग की थी.

इसके बाद पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने पुन: मतगणना का आदेश दिया था.

झड़प के दौरान चली गोलियां
हब के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजूर अहमद बुलेदी ने कहा, ‘बुधवार को पुन: मतगणना होने के दौरान झड़प हुई और दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच लड़ाई शुरू हो गई.’

झड़प के दौरान गोलियां चलाई गईं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए.

फ्रंटियर कोर को बुलाना पड़ा
पीपीपी समर्थकों ने दावा किया कि यह नतीजों की घोषणा में देरी करने की साजिश है. जाम गुलाम कादिर मेमोरियल हॉस्पिटल के एक चिकित्सक ने बताया कि घायलों और मारे गए दो लोगों को कई गोलियां लगी थीं.

बुलेदी ने बताया कि हालात पर काबू पाने के लिए फ्रंटियर कोर को बुलाया गया. बलूचिस्तान प्रांत में पिछले सप्ताह हुए आम चुनाव के बाद से अशांति बनी हुई है.

(इनपुट - भाषा)

(फाइल फोटो: ANI)

Trending news