लंदन में पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री को सरेआम लताड़ा, वायरल हो रहा बेइज्‍जती का Video
Advertisement
trendingNow12514123

लंदन में पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री को सरेआम लताड़ा, वायरल हो रहा बेइज्‍जती का Video

Pakistan Defence Minister: पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री को लंदन में सरेआम जबरदस्‍त बेइज्‍जती का सामना करना पड़ा. मेट्रो में हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

लंदन में पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री को सरेआम लताड़ा, वायरल हो रहा बेइज्‍जती का Video

Pakistan Minister Khawaja Asif attack: पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को लंदन में उस समय भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब मेट्रो में एक अज्ञात शख्‍स ने उनके साथ दुर्व्‍यवहार किया. इस शख्‍स ने लंदन ग्राउंड स्टेशन पर ना केवल पाक रक्षा मंत्री के साथ धक्का-मुक्की की, बल्कि उनको 'चाकू से हमला' करने की धमकी भी दी. जियो न्यूज के मुताबिक मंत्री के करीबियों ने इस घटना की पुष्टि की है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!

लंदन में हीथ्रो हवाई अड्डे के पास एक ने ख्वाजा आसिफ का वीडियो बनाया साथ ही उन्‍हें अपशब्द कहे और चाकू से हमला करने की धमकी दी. इस व्‍यक्ति ने ख्वाजा आसिफ को जमकर लताड़ लगाई. फिर उसने ख्वाजा आसिफ के साथ चल रहे एक व्यक्ति से कहा इन्हें ले जाओ, इससे पहले कोई चाकू मार दे.

यह भी पढ़ें: चौंका देंगी तानाशाह किम जोंग के उत्तर कोरिया की नई अनदेखी तस्‍वीरें, रोजमर्रा की जिंदगी से है सीधा संबंध

मुंह छिपाते आए नजर

इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि ख्‍वाजा आसिफ मुंह छिपाते नजर आ रहे हैं. फिर वे अपने एक सहयोगी के साथ तेजी से मेट्रो से बाहर निकल जाते हैं. खबरों के अनुसार इस घटना के बाद पाकिस्तान की सरकार कथित तौर पर अलर्ट है. सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग को ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस से संपर्क करने को कहा है. उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर घटना है और इसकी जांच होनी चाहिए.

 

बता दें आसिफ एक निजी यात्रा पर लंदन में हैं, जहां उन्होंने पीएमएल-एन अध्यक्ष और पूर्व पीएम नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज से भी मुलाकात की.

भड़के नवाज शरीफ
 

ख्वाजा आसिफ के साथ लंदन में हुई इस घटना से नवाज शरीफ बेहद नाराज हैं. उन्‍होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को लोगों का पीछा करने के लिए तैयार किया गया है. उन्‍होंने कहा कि ख्वाजा आसिफ लड़ाकू हैं और उन्‍होंने हमेशा हर मुश्किल का साहस के साथ सामना किया है. इससे पहले भी ब्रिटिश राजधानी में पाकिस्तानी अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं पर हमला हो चुका है.

यह भी पढ़ें: जिस चेर्नोबिल में न्यूक्लियर रेडिएशन से इंसान मर जाए, वहां 30 साल बाद मेंढक मौज काट रहे हैं! स्टडी ने चौंकाया

Trending news