Advertisement
trendingPhotos832513
photoDetails1hindi

12 साल की लड़की बनी मां, प्रशासन ने उठाया ऐसा कदम, हो रही खूब चर्चा

दोनों ने अब अपना अलग घर बसाने का फैसला किया है और अपने माता-पिता का घर छोड़ दिया है. हालांकि टेकामेक शहर के स्थानीय प्रशासन ने इन छोटे मगर अनोखे परिवार को मदद देने का फैसला किया है. 

कम उम्र में बने माता-पिता

1/5
कम उम्र में बने माता-पिता

न्यू मैक्सिको सिटी: मैक्सिको में एक 12 साल की लड़की ने प्रीमैच्योर बेबी को जन्म दिया. इस बच्चे के पिता की उम्र सिर्फ 15 साल है. लेकिन दोनों ने अब अपना अलग घर बसाने का फैसला किया है और अपने माता-पिता का घर छोड़ दिया है. हालांकि टेकामेक शहर के स्थानीय प्रशासन ने इन छोटे मगर अनोखे परिवार को मदद देने का फैसला किया है. 

 

प्रीमैच्योर बच्चे का जन्म

2/5
प्रीमैच्योर बच्चे का जन्म

इस नन्हे से परिवार के बारे में जब स्थानीय प्रशासन को पता चला और उन्हें ये भी पता चला कि ये बच्चे अलग घर बसा रहे हैं, तो स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी उनसे मिलने गए. हालांकि अगले ही दिन उसने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे ने तय समय से एक महीने पहले ही जन्म ले लिया. जिसके बाद प्रशासन ने हर महीने 2500 पीसो यानि भारतीय मुद्दा में करीब सवा आठ हजार रुपए हर महीने के मदद की घोषणा की.

 

अभी स्कूल जाता है ये कपल

3/5
अभी स्कूल जाता है ये कपल

बच्चे को जन्म देने वाली लड़की और बच्चे का 15 वर्षीय पिता दोनों ही अभी स्कूल में पढ़ते हैं. लेकिन उन्होंने अपने माता पिता से अलग होने का फैसला कर लिया था. प्रशासन उस इलाक में ग्रेट होम प्रोग्राम चला रहा है. जिसके तहत प्रशासन ने इस कपल की मदद का फैसला लिया.

 

शहर के मेयर का बयान

4/5
शहर के मेयर का बयान

मैक्सिको न्यूज डेली की खबर के मुताबिक टेकामेक शहर के मेयर मारिएला गुटिरेज ने इस कपल के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी. ऐसा करने का मकसद लोगों में जागरुकता फैलाने की है. ताकि लोग जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं.

 

घर छोड़ा, लेकिन परिवार के संपर्क में

5/5
घर छोड़ा, लेकिन परिवार के संपर्क में

बच्चे को जन्म देने वाली लड़की लोकल मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें उनके परिवारों ने घर से नहीं निकाला. बल्कि ये फैसला उनका खुद का है. दोनों ही अपने परिवारों के संपर्क में हैं.  मेयर गुटिरेज ने बताया कि स्थानीय प्रशासन न सिर्फ सामान्य खर्च के लिए नकदी की मदद दे रहा है, बल्कि उनके स्वास्थ्य  का भी ख्याल रखा रहा है. उन्होंने कहा कि ये खबर उनके लिए भी है, जो प्रशासन पर भरोसा नहीं करते.

अंडरवर्ल्ड डॉन Dawood Ibrahim की ड्रग्स फैक्ट्री पर NCB की छापेमारी! 2 करोड़ कैश के साथ हथियार बरामद

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़