टोरंटो (Toronto) की रहने वाली डेंग प्रवातौडोम (Deng Pravatoudom) के पति ने सपने में एक नंबर देखा था. उसी नंबर का इस्तेमाल कर डेंग ने एक लॉटरी खरीदी, जिसने दोनों को मालामाल बना दिया.
ओंटारियो लॉटरी और गेमिंग कार्पोरेशन (OLG) के अनुसार, डेंग प्रवातौडोम (Deng Pravatoudom) ने 1 दिसंबर 2020 को सपने में देखे नंबर का इस्तेमार कर लॉटरी टिकट खरीदी, जिसमें उन्होंने 6 करोड़ कनाडाई डॉलर यानी 344 करोड़ रुपये जीत लिए.
डेंग प्रवातौडोम (Deng Pravatoudom) ने बताया कि उनके पति ने दो दशक पहले कुछ नंबरों के बारे में एक सपना देखा था और जैकपॉट जीतने के लिए वह तब से उन्हीं नंबरों की लॉटरी खरीद रही थीं.
OLG की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना काल में डेंग प्रवातौडोम (Deng Pravatoudom) ने कहा, 'मैं और मेरे पति 40 सालों से एक सामान्य मजदूर की तरह काम कर रहे थे, लेकिन काफी मेहनत के बाद भी कुछ पैसे बचा नहीं पा रहे थे. कोरोना काल में स्थिति ज्यादा खराब हो गई, जब हमारी नौकरी चली गई. अब इन पैसों से मदद मिल जाएगी.'
डेंग प्रवातौडोम (Deng Pravatoudom) ने बताया कि लॉटरी के पैसे मिलने के बाद जिंदगी बहुत आसान हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वह इन पैसों को बच्चों की पढ़ाई के अलावा गाड़ी और घर खरीदने में करेंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़