सीएनएन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीव जॉब्स की प्राइवेट लक्जरी ट्रेन का नाम 'The G Train' होगा. यह ट्रेन 1,300 फीट लंबी होगी और इस ट्रेन में 14 डिब्बे होंगे. इस प्राइवेट लक्जरी ट्रेन के मालिक एप्पल के पूर्व सीईओ स्टीव जॉब्स हैं. (फोटो साभार- Thierry Gaugain)
यह प्राइवेट लक्जरी ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेगी. इस ट्रेन को बनाने में करीब 25 अरब 96 करोड़ रुपये की लागत आएगी. (फोटो साभार- Thierry Gaugain)
बता दें कि इस प्राइवेट लक्जरी ट्रेन (The G Train) में इंटीरियर का खास ख्याल रखा जाएगा. ट्रेन को Tech-Savvy ग्लास से बनाया जाएगा. इस ग्लास की खासियत है कि इसको जरूरत के हिसाब से पारदर्शी (Transparent) और अपारदर्शी (Opaque) दोनों बनाया जा सकता है. (फोटो साभार- Thierry Gaugain)
जान लें कि The G Train में यात्रियों के लिए जिम, स्पा और डाइनिंग कार की सुविधा भी होगी. इसमें यात्रियों की हर जरूरत का ख्याल रखा जाएगा. (फोटो साभार- Thierry Gaugain)
इस प्राइवेट लग्जरी ट्रेन में एक गार्डन भी होगा. डिजाइनर थिरी गोगैन (Thierry Gaugain) ने बताया कि उनकी टीम ने इस ट्रेन का डिजाइन बनाने में कई साल लगाए हैं. (फोटो साभार- Thierry Gaugain)
ट्रेन्डिंग फोटोज़