Russia-Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने गुरुवार को यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की. राष्ट्रपति ने कहा कि अगर कोई भी हमारे बीच आया या हमें और हमारे लोगों को धमकाने की कोशिश की तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि रूस उसका तुरंत जवाब देगा, इसके परिणाम आपको ही भुगतने पड़ेंगे और ऐसा जवाब दिया जाएगा कि आपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया होगा. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की सेना ने बताया है कि उन्होंने यूक्रेन के सैन्य और हवाई अड्डों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ यूक्रेन ने कहा कि वह हार नहीं मानेगा. पीठ नहीं दिखाएगा.
युद्ध की घोषणा के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके की आवाज सुनी गई. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद कच्चे तेल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचीं.
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, अब रूस की सेना ने बताया है कि उन्होंने यूक्रेन के सैन्य और हवाई अड्डों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ यूक्रेन ने कहा कि वह हार नहीं मानेगा. पीठ नहीं दिखाएगा.
वहीं यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उन्होंने रूस के 5 फाइटर प्लेन और 1 हेलीकॉप्टर को मार गिराया.
यूक्रेन की राजधानी कीव और रूसी सीमा से लगे शहरों में सुबह होने से पहले ही रूस की तरफ से एयरस्ट्राइक की गई.
यूक्रेन की राजधानी कीव में कई रूसी लड़ाकू विमानों को देखा गया. इसके बाद खबरें आईं कि रुस ने कीव में मिसाइल अटैक किया है. इस बात की पुष्टि युक्रेन के अधिकारियों ने की.
यूक्रेन के इबानो में रूस का मिसाइल अटैक #RussiaUkraineConflict #Putin #WorldWar3 @aditi_tyagi @AmitPrakashRep
— Zee News (@ZeeNews) February 24, 2022
यहां देखें LIVE - https://t.co/vQo61kKq6V pic.twitter.com/tcW5pMf3Vr
यूक्रेन के थर्मल पॉवर प्लांट पर भी रूस ने बड़ा धमाका किया. इसके साथ ही यूक्रेन के इबानो में भी रूस ने मिसाइल दागी हैं.
यूक्रेन में युद्ध के हालात बनने के बाद वहां से लोग भारी संख्या में देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. युक्रेन की सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.
PBNS Exclusive:
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) February 24, 2022
BREAKING
Russia-Ukraine Crisis: Blast strikes at Ivano-Frankivsk International Airport, #Ukraine@IndiainUkraine @MEAIndia
Visuals: Indian students from Ukraine#RussiaUkraineConflict #UkraineRussiaCrisis pic.twitter.com/Ylwd1QyREz
यूक्रेन के इवानो-फ्रांकिव्स्क अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रूस ने मिसाइल से धमाका किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़