Advertisement
trendingPhotos1619885
photoDetails1hindi

सैन फ्रांसिस्को में इंडियन कांसुलेट पर खालिस्तानियों ने किया अटैक, अमेरिका बोला- नहीं करेंगे बर्दाश्त

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ‘सिख ऑफ अमेरिका’ के जस्सी सिंह ने कहा, ‘सैन फ्रांसिस्को में इस हमले को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं. देश हमें शांतिपूर्ण विरोध जताने की अनुमति देता है और इस पर हम कायम रहना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.’

 

1/5

खालिस्तान समर्थक तत्वों द्वारा सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर दिया. हमले की तस्वीरें सामने आने के बाद अमेरिका ने इस हमले पर कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. रविवार को खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की. खालिस्तानी समर्थकों ने सिक्योरिटी बैरिकेड्स को भी तोड़ दिया.

 

2/5

इस दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने अंदर दो तथाकथित खालिस्तानी झंडे भी लगा दिए. हालांकि, दूतावास द्वारा तुरंत उन झंडों को हटा दिया गया. झंडे को हटाने के बाद प्रदर्शनकारी परिसर में घुस गए और खिड़कियां-दरवाजों को तोड़ दिया.

 

3/5

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा, ‘भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला पूरी तरह से अस्वीकार्य है.’ उन्होंने कहा, विदेश मंत्रालय की टीम उचित जांच के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर पूरे घटनाक्रम को देख रही है. विदेश मंत्रालय नुकसान की भरपाई करेगी लेकिन यह स्वीकार्य नहीं है. हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही भी तय होगी.’

 

4/5

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सैन फ्रांसिस्को में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में काम करने वाले राजनयिकों व कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.

 

5/5

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ‘सिख ऑफ अमेरिका’ के जस्सी सिंह ने कहा, ‘सैन फ्रांसिस्को में इस हमले को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं. देश हमें शांतिपूर्ण विरोध जताने की अनुमति देता है और इस पर हम कायम रहना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.’

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़