द सन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की रहने वाली इसाबेल सांचेज (Isabel Sanchez) ने बताया कि ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नर्स की नौकरी की, लेकिन एक साल के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला किया.
इसाबेल सांचेज (Isabel Sanchez) टिकटॉक पर वीडियो शेयर कर दावा किया है कि जब उन्होंने नर्स की नौकरी छोड़कर अपना फैशन ब्रांड (Fashion Brand) लॉन्च किया, तब उनके अकाउंट में सिर्फ 143 पाउंड यानी करीब 14700 रुपये थे. इसाबेल के टिकटॉक पर 40 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स और उनके ब्रांड का नाम रेजिलिएंटली मी है, जो महिलाओं के स्लोगन लॉन्जवियर बेचता है.
इसाबेल सांचेज (Isabel Sanchez) ने बताया कि ग्रेजुएशन के बाद उनके ऊपर 70 हजार डॉलर का एजुकेशन लोन था, लेकिन उन्होंने बिजनेस शुरू करने के बाद आज उनकी सैलरी सात अंकों में यानी 10 लाख पाउंड से ज्यादा है. इसके साथ ही इसाबेल ने दावा किया है कि वह 25 साल की उम्र में रिटायर हो गई है और आज कई वेचर्स से कमाई कर रही हैं.
इसाबेल सांचेज (Isabel Sanchez) ने दावा किया है कि वह अपने पार्टनर शेन और बेटे के साथ मियामी में अपने 'ड्रीम पेंटहाउस' में शिफ्ट हो गई हैं. टिकटॉक पर वीडियो शेयर करते हुए इसाबेल ने अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक दिखाया और कहा कि अब तक वह कई बार कोस्टा रिका में वेकेशन के लिए जा चुकी हैं और बेटे के कॉलेज की पढ़ाई के लिए भी काफी पैसे बचा लिए हैं.
टिकटॉक पर वीडियो शेयर करने के बाद इसाबेल सांचेज (Isabel Sanchez) ने ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा और कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने बिजनेस के लिए माता-पिता से पैसे लिए होंगे. इस पर इसाबेल ने अपने दूसरे वीडियो में बताया कि उन्होंने खुद के बैंक अकाउंट में मौजूद पैसे खर्च किए थे और इसके लिए किसी ने मदद नहीं की.
ट्रेन्डिंग फोटोज़