Advertisement
trendingPhotos881496
photoDetails1hindi

America: दुनिया का सबसे बदकिस्मत इंसान, मात्र 2 दिनों में गंवाए 15 खरब रुपये

दुनिया में जब भी सबसे अनलकी इंसान का जिक्र किया जाएगा तो अमेरिका के ट्रेड एक्सपर्ट सुन्ग कुक ह्वांग (Sung Kook Hwang) का नाम सबसे ऊपर होगा. इस शख्स ने मात्र 2 दिन में 15 खरब रुपये गवां दिए हैं. ये रकम इतनी बड़ी है कि किसी भी इंसान की कई पुश्तें बिना कुछ करे आराम से बैठकर खा सकती हैं.

आज दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होते शुमार

1/5
आज दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होते शुमार

ह्वांग ने ये रकम मार्च के अंतिम हफ्ते में ट्रेडिंग करते हुए गवाई है. अगर वे इस पैसों को मार्च के शुरुआती दौर में निकलवा लेते तो आज वे दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में अपना नाम शुमार करा सकते थे.

सेल्समैन की नौकरी से करियर की शुरुआत

2/5
सेल्समैन की नौकरी से करियर की शुरुआत

ह्वांग ने अपने करियर की शुरुआत सेल्समैन के तौर पर की थी. दो सिक्योरिटी फर्म्स में ये काम करने के बाद वर्ष 1996 में ह्वांग को बड़ा ब्रेक मिला और वो टाइगर मैनेजमेंट कंपनी में एनालिस्ट के तौर पर काम करने लगे.

4 साल में नौकरी छोड़ खड़ी की अपनी कंपनी

3/5
4 साल में नौकरी छोड़ खड़ी की अपनी कंपनी

करीब 4 साल उस कंपनी में काम करने के बाद ह्वांग ने नौकरी छोड़ दी और साल 2000 की शुरुआत में अपनी कंपनी टाइगर एशिया मैनेजमेंट लॉन्च कर दी. इस कंपनी ने बहुत जल्द सफलता की सीढ़ी चढ़ी, जिसके चलते एमेजॉन, फेसबुक, लिंक्डइन और नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियां कंपनी के पोर्टफोलियों में शामिल हो गईं.

शेयर गिरने से गवाएं 15 खरब रुपये

4/5
शेयर गिरने से गवाएं 15 खरब रुपये

ये वो समय था जब ह्वांग की नेटवर्थ 20 बिलियन डॉलर पहुंच चुकी थी. उन्होंने 20 बिलियन डॉलर्स के वायाकॉमCBS शेयर खरीदे हुए थे. लेकिन इसके बाद चीजें बिगड़ने लगी और एक दिन खबर आई कि शेयर बुरी तरह धड़ाम हो गए हैं.

बड़ा झटका

5/5
बड़ा झटका

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ह्वांग के पास कर्जदारों को देना के लिए पैसा भी नहीं था, इसलिए बैंक ने उनकी प्रोपर्टीं को सीज कर दिया. इसे बेचने से ह्वांग को करीब 15 खरब रुपयों का नुकसान हुआ.

ट्रेन्डिंग फोटोज़