Trending Photos
वॉशिंगटन: पूरी दुनिया भारत (India) का लोहा मानती है. अमेरिका (America) से लेकर ब्रिटेन (UK) तक भारतीय प्रतिभाओं ने अपनी छाप छोड़ी है. इस बीच, सामने आई एक सूची ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. इस सूची में बताया गया है कि दुनिया के 15 देशों में भारतीय मूल (Indian-Origin) के 200 से ज्यादा लोग लोकसेवा के उच्च पदों पर विराजमान हैं. इतना ही नहीं इनमें से 60 ने मंत्रिमंडल में भी जगह बनाई है. यह जानकारी '2021 इंडियास्पोरा गर्वनमेंट लीडर्स' (2021 Indiaspora Government Leaders List) में दी गई है, जो अपनी तरह की पहली ऐसी सूची है.
सरकारी वेबसाइटों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध अन्य संसाधनों के आधार पर तैयार की गई इस सूची (List) में बताया गया है कि भारतीय मूल (Indian-Origin) के 200 से अधिक लीडर दुनियाभर के 15 देशों में लोक सेवा के उच्चतम सोपान पर पहुंचे हैं और 60 से अधिक ने इन देशों के मंत्रिमंडल में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. 'इंडियास्पोरा' के संस्थापक, उद्योगपति और निवेशक एमआर रंगास्वामी (MR Rangaswami) ने इस मौके पर कहा, 'यह गौरवान्वित करने वाली बात है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश अमेरिका की पहली महिला और पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति भारतीय मूल की हैं’.
लिस्ट में नाम आने के बाद अमेरिकी सांसद अमी बेरा (Ami Bera) ने कहा कि 2021 इंडियास्पोरा गर्वनमेंट लीडर्स की सूची में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है. संसद में सबसे लंबे समय से सेवाएं दे रहे सांसद के तौर पर, मुझे भारतीय-अमेरिकी समुदाय का नेता बनकर गर्व है. यह समुदाय अब अमेरिकी जीवन एवं समाज का अभिन्न अंग बन गया है. इस लिस्ट में यूके की मंत्री प्रीति पटेल, ऋषि सुनक और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) को भी शामिल किया गया है.
एम आर रंगास्वामी ने आगे कहा कि लिस्ट में शामिल भारतीय प्रतिभाएं सकारात्मक बदलाव की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं और लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं. यह हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है कि दुनियाभर में भारतीय अपना जलवा बिखेर रहे हैं. सूची में आलोक शर्मा को भी शामिल किया गया है. शर्मा यूके के कैबिनेट मंत्री और संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन कॉप-26 (United Nations Climate Change Conference 2021-COP26) के अध्यक्ष हैं.
VIDEO
इस लिस्ट में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ (Pravind Jugnauth) को भी शामिल किया गया है. उत्तर प्रदेश के रसड़ा तहसील का अठिलपुरा गांव मॉरीशस के प्रधानमंत्री का पैतृक गांव है. इसी तरह, सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी भी सूची में शामिल हैं. उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ संस्कृत भाषा में ली थी. साथ ही चंद्रिका प्रसाद की पार्टी मुख्य तौर पर भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व करती है और पार्टी को यूनाइटेड हिंदुस्तानी पार्टी कहा जाता है. कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन और भारतीय मूल के अर्थशास्त्री, लेखक लॉर्ड मेघनाद देसाई भी लिस्ट का हिस्सा हैं. सज्जन मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर जिले से 15 किलोमीटर दूर बामबेली गांव के निवासी हैं. उनका परिवार 1970 के मध्य में कनाडा जाकर बस गया था.
पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं.