नए गठबंधन में प्रचंड के समर्थन में सीपीएन-यूएमएल के 78, माओवादी केंद्र के 32, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के 20, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के 14, जनता समाजवादी पार्टी के 12, जनमत पार्टी के 6 और नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के 4 सांसद हैं. कुल मिलाकर प्रचंड को 166 सांसदों का समर्थन है.
Trending Photos
नेपाल में रविवार को हुई 6 पार्टियों की बैठक में अगले प्रधानमंत्री के चेहरे पर मुहर लग गई है. छह पार्टियों के गठबंधन ने पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal) को अगला प्रधानमंत्री स्वीकार किया गया है. यानी नेपाल के अगले प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड होंगे. वो ढाई साल तक इस पद पर रहेंगे. इसके बाद दूसरे दल के नेता को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा. दरअसल, नेपाल में हाल में हुए आम चुनावों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल सका था. जिसके बाद 6 दलों के गठबंधन ने नेपाल के माओवादी केंद्र के नेता पुष्प कमल दहल को समर्थन करने का फैसला किया.
नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के नेता बर्शमन पुन ने कहा, '6 दलों के गठबंधन ने पुष्प कमल दहल को अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना है. इस समझौते पर मुहर लग गई है. दहल ढाई साल तक सरकार का नेतृत्व करेंगे और ढाई साल सीपीएन-यूएमएल नेतृत्व करेगी.' यानी ढाई साल बाद सत्ता पर सीपीएन-यूएमएल का राज होगा. नेपाल में कल शाम 4 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्प कमल दहल को बधाई दी है.
नेपाली संसद में किसके कितने सांसद?
नए गठबंधन में प्रचंड के समर्थन में सीपीएन-यूएमएल के 78, माओवादी केंद्र के 32, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के 20, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के 14, जनता समाजवादी पार्टी के 12, जनमत पार्टी के 6 और नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के 4 सांसद हैं. कुल मिलाकर प्रचंड को 166 सांसदों का समर्थन है.
इससे पहले मोओवादी सेंटर सत्तारूढ़ गठबंधन में नेपाली कांग्रस के साथ मिलकर सरकार चला रही थी. लेकिन दोनों पार्टियों के बीच हुई बैठक से पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड उठकर चले गए और कहा कि गठबंधन ने अपनी प्रासंगिकता खो दी है. इतना कहकर उन्होंने नेपाली कांग्रेस के साथ अपना गठबंधन भी तोड़ लिया.
इसके बाद चर्चा होने लगी कि नेपाल में अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. इस बीच 6 दलों के नेता आगे आए और एक नए गठबंधन को नया रूप दिया. साथ ही इस गठबंधन ने पुष्प कमल दहल को अपना नेता चुनते हुए उन्हें प्रधानमंत्री बनाने का फैसला किया. बता दें कि 275 में से नेपाली कांग्रेस के 89 सांसद हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं