मां के हाथ से बच्ची को छीनकर पूल में फेंका, निर्दयी लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस
topStories1hindi1034039

मां के हाथ से बच्ची को छीनकर पूल में फेंका, निर्दयी लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

लूट की एक वारदात को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है, क्योंकि लुटेरों ने एक मासूम को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी बहाने से घर में घुसे और महिला के हाथों से बच्ची को छीनकर पूल में फेंक दिया. इसके बाद घर में लूटपाट के बाद दोनों वहां से भाग निकले. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

मां के हाथ से बच्ची को छीनकर पूल में फेंका, निर्दयी लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

क्वीटो: इक्वाडोर (Ecuador) के मनाबी प्रान्त की पुलिस दो निर्दयी लुटेरों (Robbers) की तलाश कर रही है. हर शख्स चाहता है कि इन लुटेरों को सख्त से सख्त सजा दी जाए. दरअसल, अपराधियों ने एक घर में लूटपाट के दौरान मासूम बच्ची को उसकी मां के हाथों से छीना और पूल में फेंक दिया. मां बच्ची की जान की भीख मांगती रही, लेकिन लुटेरों का दिल नहीं पसीजा. वारदात को अंजाम देने के बाद जब वो मौके से फरार हुए, तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. इस घटना को लेकर लोगों में काफी रोष है और वो आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news