16 दिन में पहली बार रूस ने शहरों पर बरसाए बम; अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow11122154

16 दिन में पहली बार रूस ने शहरों पर बरसाए बम; अलर्ट जारी

Ukraine-Russia War Latest Update: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. बीते 16 दिन में ये पहली बार हुआ है जब रूस की सेना ने शहर पर हमले किए हैं. इससे लोग हदशत में हैं.

फाइल फोटो | साभार- आईएएनएस.

मारियुपोल: रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) के पश्चिमी शहरों इवानो-फ्रैंकिव्स्क और लुत्स्क में हवाई अड्डों (Airports) के पास हमले किए, जो यूक्रेन में रूस के हमले के प्रमुख टारगेट से काफी दूर हैं. इवानो-फ्रैंकिव्स्क के मेयर रुस्लान मार्टसिंकीव ने हवाई हमले संबंधी अलर्ट जारी होने के बाद स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

  1. नीपर नदी के पास रूस का अटैक
  2. हवाई बमबारी की चपेट में आया लुत्स्क
  3. रूसी हमले में हुई एक शख्स की मौत

हवाई अड्डे के पास रूस का हमला

लुत्स्क के मेयर ने भी हवाई अड्डे के पास हवाई हमले की जानकारी दी है. ये दोनों ही शहर रूस के अभी तक के प्रमुख निशाना रहे इलाकों से काफी दूर हैं. इन शहरों पर हमले रूस द्वारा युद्ध को एक नई दिशा में ले जाने का संकेत देते हैं.

ये भी पढ़ें- कीव सिटी सेंटर से अब इतनी दूर रूसी सेना, 2 तरफ से घेरने की तैयारी; US ने किया खुलासा

16 दिन में पहली बार शहर पर हमला

बता दें कि मध्य-पूर्वी यूक्रेन में नीपर नदी पर स्थित एक अंतदेर्शीय शहर निप्रो में शुक्रवार को तीन रूसी हवाई हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई. 16 दिन पहले युद्ध शुरू होने के बाद से ये पहली बार है जब शहर पर रूसी हमले हुए हैं.

जूता फैक्ट्री पर हुआ रूसी अटैक

एक सोशल मीडिया पोस्ट में, एसईएस ने कहा कि सुबह करीब 6.10 बजे, शहर में एक किंडरगार्टन और एक अपार्टमेंट की बिल्डिंग पर दो हमले हुए. तीसरा हमला सुबह करीब 7.45 बजे दो मंजिला जूता फैक्ट्री की बिल्डिंग में हुआ.

ये भी पढ़ें- रूस कर रहा केमिकल अटैक की प्‍लानिंग! अमेरिका ने लगाए ये आरोप

निप्रो के अलावा, यूक्रेन के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित लुत्स्क शहर भी पहली बार हवाई बमबारी की चपेट में आया है. लुत्स्क मेयर ने पुष्टि की है कि विस्फोट शहर के हवाई क्षेत्र के पास हुआ था.

(इनपुट- भाषा/आईएएनएस)

LIVE TV

Trending news