Trending Photos
मारियुपोल: रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) के पश्चिमी शहरों इवानो-फ्रैंकिव्स्क और लुत्स्क में हवाई अड्डों (Airports) के पास हमले किए, जो यूक्रेन में रूस के हमले के प्रमुख टारगेट से काफी दूर हैं. इवानो-फ्रैंकिव्स्क के मेयर रुस्लान मार्टसिंकीव ने हवाई हमले संबंधी अलर्ट जारी होने के बाद स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.
लुत्स्क के मेयर ने भी हवाई अड्डे के पास हवाई हमले की जानकारी दी है. ये दोनों ही शहर रूस के अभी तक के प्रमुख निशाना रहे इलाकों से काफी दूर हैं. इन शहरों पर हमले रूस द्वारा युद्ध को एक नई दिशा में ले जाने का संकेत देते हैं.
ये भी पढ़ें- कीव सिटी सेंटर से अब इतनी दूर रूसी सेना, 2 तरफ से घेरने की तैयारी; US ने किया खुलासा
बता दें कि मध्य-पूर्वी यूक्रेन में नीपर नदी पर स्थित एक अंतदेर्शीय शहर निप्रो में शुक्रवार को तीन रूसी हवाई हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई. 16 दिन पहले युद्ध शुरू होने के बाद से ये पहली बार है जब शहर पर रूसी हमले हुए हैं.
एक सोशल मीडिया पोस्ट में, एसईएस ने कहा कि सुबह करीब 6.10 बजे, शहर में एक किंडरगार्टन और एक अपार्टमेंट की बिल्डिंग पर दो हमले हुए. तीसरा हमला सुबह करीब 7.45 बजे दो मंजिला जूता फैक्ट्री की बिल्डिंग में हुआ.
ये भी पढ़ें- रूस कर रहा केमिकल अटैक की प्लानिंग! अमेरिका ने लगाए ये आरोप
निप्रो के अलावा, यूक्रेन के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित लुत्स्क शहर भी पहली बार हवाई बमबारी की चपेट में आया है. लुत्स्क मेयर ने पुष्टि की है कि विस्फोट शहर के हवाई क्षेत्र के पास हुआ था.
(इनपुट- भाषा/आईएएनएस)
LIVE TV