Russia में 92 और अमेरिकी नागरिकों की एंट्री बैन, वॉशिंगटन की इस नीति से मॉस्को है नाराज
Advertisement
trendingNow12405234

Russia में 92 और अमेरिकी नागरिकों की एंट्री बैन, वॉशिंगटन की इस नीति से मॉस्को है नाराज

Russia vs. USA: रूसी विदेश मंत्रालय की सूची के अनुसार रूस ने अब तक 2,000 से अधिक अमेरिकियों के अपने यहां प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Russia में 92 और अमेरिकी नागरिकों की एंट्री बैन, वॉशिंगटन की इस नीति से मॉस्को है नाराज

Russia News: रूस ने बुधवार को 92 और अमेरिकी नागरिकों की देश में एंट्री को बैन कर दी. इनमें पूर्व में रूस में काम कर चुके कुछ पत्रकार, अधिकारी और कुछ व्यापारी शामिल हैं.

रूसी विदेश मंत्रालय के मुताबिक कि 'मॉस्को को रणनीतिक रूप से हराने के लिए बाइडन प्रशासन की रूस को अलग-थलग करने की नीति' के जवाब में यह कदम उठाया गया है.

बयान में यह भी कहा गया कि 'रूस और रूस सैन्य बलों के बारे में झूठी खबरें तैयार करने और उनका प्रसार करने में शामिल अग्रणी तथाकथित उदार-वैश्विक प्रकाशनों का प्रतिनिधित्व' करने वाले अमेरिकी पत्रकारों पर प्रतिबंध लगाया गया है.

लिस्ट में 11 पत्रकार शामिल
प्रतिबंधित अमेरिकियों की नई लिस्ट में अंग्रेजी अखबार ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की मुख्य संपादक एम्मा टकर सहित 11 वर्तमान और पूर्व पत्रकार शामिल हैं.

टकर ने ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार करने और उनकी दोषसिद्धि के लिए रूस की बार-बार आलोचना की थी.

बता दें इवान गेर्शकोविच ने 16 महीने सलाखों के पीछे बताए थे और वह अगस्त में कैदियों की अदला-बदली के तहत रिहा हुए थे.

अमेरिकी समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के पांच पत्रकारों पर भी प्रतिबंध लगाया गया. इनमें कीव ब्यूरो प्रमुख एंड्रयू क्रेमर और ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के चार पत्रकार शामिल हैं.

अब तक 2000 से अधिक पर लगाया गया बैन
कानून प्रवर्तन एजेंसियों में काम करने वाले लोग, शिक्षाविद, तथा व्यवसायी और थिंक टैंक के लोगों पर भी रूस में प्रवेश करने पर बैन लगाया गया है.

रूसी विदेश मंत्रालय की सूची के अनुसार रूस ने अब तक 2,000 से अधिक अमेरिकियों के अपने यहां प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.

(इनपुट - एजेंसी)

TAGS

Trending news