Trending Photos
Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है. तमाम देशों ने इस युद्ध को लेकर गहरी चिंता जताई है. वहीं, रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है और यूक्रेन भी रूस का डट कर सामना कर रहा है. इस बीच युद्ध से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से ही एक वीडियो में यूक्रेन के इलाकों में रूसी टैंकों के आतंक का वीडियो भी वायरल हुआ है. इसके बाद एक और वीडियो सामने आया है जिसमें रूस के हेलीकॉप्टर रूसी एयरपोर्ट पर हमला करते हुए कब्जा कर रहे हैं.
#BREAKING : रूस की मीडिया का दावा, यूक्रेन की टैंक ने आम लोगों की गाड़ियों को रौंदा #RussiaUkraineConflict #Putin #WorldWar3 @rajeev_dh
यहां देखें LIVE - https://t.co/vQo61ksgSN pic.twitter.com/OadcQQ3kr2
— Zee News (@ZeeNews) February 24, 2022
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यूक्रेन के शहरों में रूस के टैंक बेधड़क चल रहे हैं. रास्ते में आने वाले वाहनों को वे हटाने के बजाय उन्हें कुचलते हुए निकलते चले जा रहे हैं.
#Ukraine की मीडिया ने जारी की #CCTV फुटेज, T-72B3 टैंक, D-30 Howitzers और Z मार्क के ट्रकों के साथ यूक्रेन में दाखिल होती रूसी सेना#RussiaUkraineConflict
यहां देखें LIVE - https://t.co/vQo61ksgSN pic.twitter.com/XCxXLvu8dw
— Zee News (@ZeeNews) February 24, 2022
वहीं एक और वीडियो में साफ दिख रहा है कि रूस की सेना हथियारों और टैंकर से लैस यूक्रेन के इलाकों में लगातार दाखिल हो रहे हैं. यूक्रेन के खेरसोन प्रांत से सामने आए वीडियो में रूस की सेना को टैंकों के साथ दाखिल होते देखा जा सकता है.
रूस के हेलीकॉप्टर्स का यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमला जारी LIVE #RussiaUkraineConflict @aditi_tyagi
यहां देखें LIVE - https://t.co/vQo61ksgSN pic.twitter.com/hnFEDm2toc
— Zee News (@ZeeNews) February 24, 2022
आज गुरुवार की सुबह से ही जारी युद्ध में यूक्रेन के अब तक 40 से ज्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं. वहीं यूक्रेन ने 10 नागरिकों के भी मारे जानें की जानकारी दी है. उधर यूक्रेन के हमले में रूस को भी भारी नुकसान हुआ है. यूक्रेन ने दावा किया है कि वो अब तक रूस के सात लड़ाकू विमानों को मार गिरा चुका है. साथ ही यूक्रेन ने रूस के दो सैनिकों को बंधक भी बनाया है.
यूक्रेन ने रूस को बड़ा नुकसान पहुंचाया#RussiaUkraineConflict #UkraineCrisis @aditi_tyagi @AartiTikoo
यहां देखें LIVE - https://t.co/vQo61ksgSN pic.twitter.com/DehCNBwhaN
— Zee News (@ZeeNews) February 24, 2022