रूस ने यूक्रेन पर दागे 120 मिसाइल और 90 ड्रोन, जेलेंस्की बोले- पावर प्लांट तबाह करना चाहता है मॉस्को
Advertisement
trendingNow12518602

रूस ने यूक्रेन पर दागे 120 मिसाइल और 90 ड्रोन, जेलेंस्की बोले- पावर प्लांट तबाह करना चाहता है मॉस्को

Russia Ukrane War: रूस और यूक्रेन के बीच रह-रहकर हमलों की खबरें आती रहती हैं. हाल ही में रूस ने यूक्रेन की राजधानी पर बड़ा हमला किया है. जेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने पावर प्लांट तबाह करने के मकसद से 120 मिसाइलें और 90 ड्रोन से हमला किया है. 

रूस ने यूक्रेन पर दागे 120 मिसाइल और 90 ड्रोन, जेलेंस्की बोले- पावर प्लांट तबाह करना चाहता है मॉस्को

Russia Ukrane War: रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़ा हमला करते हुए 120 मिसाइलें और 90 ड्रोन से हमला किया है. इस हमले कई लोगों के मारे जाने की खबर है. यह हमला यूक्रेन के पावर प्लांट्स पर किया गया है. दावा किया जा रहा है कि रूस का यह हमला हाल के महीनों में यूक्रेन पर सबसे बड़ा और खतरनाक हमला है. इस हमले की पुष्टि खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी की है. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इस बात की आशंका बढ़ रही है कि मॉस्को का इरादा है कि वो सर्दियों के मौसम से पहले यूक्रेन की बिजली पैदा करने की क्षमता को तबाह कर दे. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने यूक्रेन में बड़े पैमाने पर हमला करते हुए कुल 120 मिसाइलें और 90 ड्रोन दागे. जेलेंस्की ने दावा किया कि हमले में अलग-अलग प्रकार के ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, जिनमें ईरान की तरफ से शाहिद, साथ ही क्रूज, बैलिस्टिक और विमान से प्रोजेक्टेड बैलिस्टिक मिसाइलें भी शामिल हैं. जेलेंस्की ने ‘टेलीग्राम’ पर शेयर किये गए एक बयान में कहा कि यूक्रेनी फौज ने 140 मिसाइल और ड्रोन को मार गिराया. 

'दुनिया देख रही है....'

जेलेंस्की के मुताबिक,'दुश्मन का लक्ष्य यूक्रेन में हमारा ऊर्जा ढांचे को तबाह करना था. रिपोर्ट्स के मुताबिक मलबा टकराने और गिरने की वजह से भी काफी नुकसान पहुंचा है. माइकोलाइव में ड्रोन हमले के नतीजे में दो लोगों की मौत भी हुई और 6 लोग बताए जा रहे हैं. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं.' जेलेंस्की ने कहा,'रूसी आतंकवादी एक बार फिर हमें ठंड और ब्लैकआउट से डराने की कोशिश कर रहे हैं, अपनी हरकतों को दोहरा रहे हैं और उनसे नतीजे पाने की कोशिश कर रहे हैं.'जेलेंस्की ने आगे कहा पूरी दुनिया देखती और जानती है कि हम खुद को पूरी तरह से बुराई से बचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें और दुनिया को एकता की ज़रूरत है. हम सब मिलकर ही इस बुराई को रोक सकते हैं.

यूक्रेन को करनी पड़ रही बिजली कटौती:

यूक्रेन की राजधानी कीव के सिटी सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको के मुताबिक ड्रोन और मिसाइल का संयुक्त हमला तीन महीनों में सबसे बड़ा था. फरवरी 2022 में मॉस्को की तरफ से किए गए पूर्ण आक्रमण के बाद से रूसी हमलों ने यूक्रेन के बिजली के बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिसकी वजह से बार-बार इमरजेंसी तौर पर बिजली की कटौती की गई है. 

यूक्रेन के अधिकारियों ने पश्चिमी सहयोगियों से अपील की है कि वे हमलों का मुकाबला करने और मरम्मत के लिए देश की हवाई सुरक्षा को मजबूत करें. स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक रविवार को यूक्रेन में राजधानी कीव, प्रमुख दक्षिणी बंदरगाह ओडेसा के अलावा देश के पश्चिमी और मध्य इलाकों समेत पूरे यूक्रेन में धमाकों की आवाज सुनी गईं.

इनपुट- एजंसी

Trending news