Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अचानक पहुंचे अस्पताल, तस्वीरें हो रहीं वायरल
Advertisement
trendingNow11124702

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अचानक पहुंचे अस्पताल, तस्वीरें हो रहीं वायरल

Zelensky meets injured soldiers in Hospital: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध अब भी जारी है. रूसी हमले में अब तक कई यूक्रेनी नागिरक और सैनिकों की जान जा चुकी है. इस बीच अपने सैनिकों की हौसला अफजाई के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की अचानक अस्पताल पहंच गए.

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अचानक पहुंचे अस्पताल, तस्वीरें हो रहीं वायरल

Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध 19वें दिन में पहुंच गया है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमले किए जा रहा है. इस युद्ध में यूक्रेन अपना बहुत कुछ खो चुका है. यूक्रेन के कई सैनिक मारे जा चुके हैं, साथ ही कई नागरिकों ने भी जान गंवाई है. लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की अपने सैनिकों का मनोबल गिरने नहीं दे रहे हैं. इस क्रम में वे अचानक, कीव स्थित एक सैन्य अस्पताल पहुंच गए. वहां इलाज करा रहे घायल सैनिकों को विश्वास नहीं हो रहा था कि खुद राष्ट्रपति उनसे मिलने आए हैं. जेलेंस्की ने अस्पताल में घायल यूक्रेनी सैनिकों से मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया. जेलेंस्की की सैनिकों से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

  1. जेलेंस्की अचानक पहुंचे अस्पताल
  2. घायल सैनिकों से की मुलाकात
  3. सैनिकों को सम्मानित भी किया

जेलेंस्की ने सैनिकों को किया सम्मानित

इस दौरान जेलेंस्की ने युद्ध में मारे गए सैनिकों को पदक से सम्मानित किया और 'यूक्रेन के नायक' घोषित किया. द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक देश के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले यूक्रेन की सेना के सीनियर लेफ्टिनेंट हत्सुल वोलोडिमिर ओलेस्कैंड्रोविच को भी मेडल से सम्मानित किया गया. ओलेस्कैंड्रोविच ने रूसी सैन्य उपकरणों की 25 यूनिट को नष्ट किया था और लगभग 300 हमलावरों को मौते के घाट उतारा था, देश के लिए लड़ते-लड़ते उनकी जान चली गई थी.

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने पोस्ट की तस्वीरें

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने जेलेंस्की के अस्पताल के दौरे की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह सेल्फी के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. सैनिकों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा, 'दोस्तों, जल्दी ठीक हो जाओ. मेरा मानना ​​​​है आपके के लिए सबसे अच्छा उपहार हमारी आम जीत होगी.'

जेलेंस्की के इस कदम की सराहना

हालांकि, अस्पताल के सही स्थान की पुष्टि नहीं की गई है. कई समाचार आउटलेट्स ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के अस्पताल पहुंचने का वीडियो भी पोस्ट किया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के इस कदम की सराहना की. 

19 दिनों से जारी है जंग

बता दें कि यूक्रेन में युद्ध 19 दिनों से चल रहा है. रूस ने पिछले दो सप्ताह में यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बनाते हुए अपने हमले तेज कर दिए हैं. कीव, लविव, ओडेसा, इवानो-फ्रैंकिवस्क और चर्कासी सहित यूक्रेन के कई शहरों हवाई हमले किए.

LIVE TV

Trending news