शिंजो आबे ने कहा, 'चीन और जापान के बीच संबंध और सुधरेंगे'
Advertisement
trendingNow1581944

शिंजो आबे ने कहा, 'चीन और जापान के बीच संबंध और सुधरेंगे'

प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने यह भी कहा कि वे संविधान में संशोधन और सामाजिक सुरक्षा में सुधार करने की कोशिश करेंगे।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (फाइल फोटो साभार - रॉयटर्स)

बीजिंग: जापान (Japan) ने संसद की अस्थायी बैठक आयोजित की जिसमें जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे (shinzo abe) ने कहा कि वे जापान और चीन ( China) के बीच संबंधों में और सुधार करेंगे. जापान और चीन के बीच संबंध के बारे में उन्होंने कहा कि जापान और चीन के बीच न सिर्फ नेताओं की आवाजाही, बल्कि आर्थिक, युवाओं और सभी क्षेत्रों में आदान-प्रदान का विस्तार होना चाहिए, ताकि जापान-चीन संबंध नए चरण में पहुंच सकें.

इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि वे संविधान में संशोधन और सामाजिक सुरक्षा में सुधार करने की कोशिश करेंगे.

संविधान में संशोधन करने पर उन्होंने संसद के सदस्यों से पूरी चर्चा करने की अपील की. सामाजिक सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में जापान के सामने में सबसे बड़ी चुनौती बुजुर्गो की बढ़ती तादाद है. इसका हल करने के लिए जापान में व्यापक सामाजिक सुरक्षा सुधार किया जाएगा.

गौरतलब है कि इस बार के संसद की तदर्थ बैठक 9 दिसंबर को समाप्त होगी.

Trending news