शॉर्ट्स पहनने की मिली सजा, पीजी में रहने वाली लड़कियों की चप्पलों से पिटाई
Advertisement
trendingNow11115576

शॉर्ट्स पहनने की मिली सजा, पीजी में रहने वाली लड़कियों की चप्पलों से पिटाई

पुणे में एक पीजी में रहने वाली कुछ लड़कियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. लड़कियों की गलती केवल इतनी थी कि वो शॉर्ट्स पहनकर पीजी से बाहर निकल जाया करती थीं. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

फाइल फोटो

पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले पुणे (Pune) में शॉर्ट्स (Shorts) पहनने के चलते लड़कियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़कियां एक पीजी में रहती हैं. आसपास रहने वाले कुछ लोगों को लड़कियों के पहनावे पर आपत्ति थी. इसी बात को लेकर हुए विवाद के बीच उन्होंने लड़कियों की चप्पल से पिटाई कर डाली.

  1. खराड़ी के रक्षक नगर में हुई वारदात
  2. IPC की विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ केस
  3. लड़कियों के पहनावे पर उठाते रहे हैं आपत्ति

6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पुणे की चंदन नगर पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना खराड़ी के रक्षक नगर की है. यहां एक पीजी में कुछ लड़कियां रहती हैं, जो अलग-अलग कंपनियों में नौकरी करती हैं. पीजी की मालकिन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि कुछ लोगों ने उनके पीजी में रहने वाली लड़कियों के साथ मारपीट की. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद 6 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 448, 323, 504, 506, 143, 147, 149 के तहत मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें -'किसान परिवार में फिर से न मिले जन्म,' वीडियो बनाकर शख्स ने कर लिया सुसाइड

अक्सर झगड़ते रहते हैं आरोपी

शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि आरोपी अक्सर उनसे किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ते रहते हैं. इस बार उन्होंने पीजी में रह रहीं लड़कियों के कपड़ों को लेकर मारपीट की. PG की मालकिन ने बताया कि बुधवार की रात कुछ लोग उनके घर आए और इस बात पर लड़ने लगे कि उनके पीजी में रहने वाली लड़कियां शॉर्ट्स पहन कर इलाके में घूमती हैं.

घर में तोड़फोड़ की धमकी भी दी 

देखते ही देखते विवाद इस हद तक बढ़ गया कि आरोपियों ने लड़कियों की चप्पलों से पिटाई कर डाली. इतना ही नहीं उन्होंने धमकी भी दी कि अगर लड़कियों ने शॉर्ट्स पहनकर घूमना नहीं छोड़ा तो घर में तोड़फोड़ की जाएगी. पुलिस का कहना है कि उसने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर PG मालकिन और वहां रहने वाली लड़कियां डरी हुई हैं.

इनपुट: ANI

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news