Trending Photos
पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले पुणे (Pune) में शॉर्ट्स (Shorts) पहनने के चलते लड़कियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़कियां एक पीजी में रहती हैं. आसपास रहने वाले कुछ लोगों को लड़कियों के पहनावे पर आपत्ति थी. इसी बात को लेकर हुए विवाद के बीच उन्होंने लड़कियों की चप्पल से पिटाई कर डाली.
पुणे की चंदन नगर पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना खराड़ी के रक्षक नगर की है. यहां एक पीजी में कुछ लड़कियां रहती हैं, जो अलग-अलग कंपनियों में नौकरी करती हैं. पीजी की मालकिन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि कुछ लोगों ने उनके पीजी में रहने वाली लड़कियों के साथ मारपीट की. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद 6 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 448, 323, 504, 506, 143, 147, 149 के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें -'किसान परिवार में फिर से न मिले जन्म,' वीडियो बनाकर शख्स ने कर लिया सुसाइड
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि आरोपी अक्सर उनसे किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ते रहते हैं. इस बार उन्होंने पीजी में रह रहीं लड़कियों के कपड़ों को लेकर मारपीट की. PG की मालकिन ने बताया कि बुधवार की रात कुछ लोग उनके घर आए और इस बात पर लड़ने लगे कि उनके पीजी में रहने वाली लड़कियां शॉर्ट्स पहन कर इलाके में घूमती हैं.
देखते ही देखते विवाद इस हद तक बढ़ गया कि आरोपियों ने लड़कियों की चप्पलों से पिटाई कर डाली. इतना ही नहीं उन्होंने धमकी भी दी कि अगर लड़कियों ने शॉर्ट्स पहनकर घूमना नहीं छोड़ा तो घर में तोड़फोड़ की जाएगी. पुलिस का कहना है कि उसने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर PG मालकिन और वहां रहने वाली लड़कियां डरी हुई हैं.
इनपुट: ANI