पाकिस्तान: जहरीली गैस से 6 की मौत, गैस कहां से लीक हो रही है अब तक पता नहीं
Advertisement
trendingNow1641767

पाकिस्तान: जहरीली गैस से 6 की मौत, गैस कहां से लीक हो रही है अब तक पता नहीं

करीब 136 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जहरीली गैस से मरने वालों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है.

पाकिस्तान में जहरीली गैस के रिसाव से 6 की मौत.

करांची: पाकिस्तान (Pakistan) में करांची के केमारी इलाके में जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई और करीब 136 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जहरीली गैस से मरने वालों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है. आपको बता दें कि पाकिस्तानी नेवी की बायोलॉजिकल यूनिट मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है कि इस जहरीली गैस का रहस्य क्या है? इस जहरीली गैस का रिसाव कहां से हो रहा है और ये कौन सी गैस है?

करांची में गैस रिसाव के कारण हुई मौतों पर पाकिस्तान के समुद्री मामलों के मंत्री अली जैदी ने कहा- इस मामले में जांच शुरु हो चुकी है. नेवी की टीम ने अलग-अलग अस्पतालों से ब्लड सैंपल लिए हैं. इसके अलावा पानी के भी सैंपल लिए गए हैं. जिनकी जांच से पता चलेगा कि आखिर ये मामला क्या है. कहा जा रहा है कि करांची पोर्ट पर अमेरिका से आए किसी शिप से गैस का रिसाव हुआ है लेकिन मैंनें खुद घटनास्थल पर जाकर देखा कि शिप में कोई लीकेज नहीं है.

LIVE TV

Trending news