लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार (4 अगस्त) को हुए भीषण विस्फोट में 150 लोगों की मौत हुई और 5 हजार से ज्यादा के घायल होने की खबर है.
Trending Photos
बेरूत: लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार (4 अगस्त) को हुए भीषण विस्फोट में 150 लोगों की मौत हुई और 5 हजार से ज्यादा के घायल होने की खबर है. इस हादसे में बंदरगाह के आस-पास की तमाम इमारतें भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इस भीषण हादसे से 3 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. विस्फोट से करीब 3 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. बेरूत में हुए धमाके को सदी का सबसे बड़ा धमाका भी बताया जा रहा है.
विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी आवाज 200 किलोमीटर से अधिक दूरी तक सुनी गई थी. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने धमाके की तस्वीरों की तुलना, जापान के हिरोशिमा और नागासाकी की तस्वीरों से भी की है, जहां आज से 75 वर्ष पहले अमेरिका ने परमाणु बम गिराया था.
हमले की वजह बेरूत के बंदरगाह में भारी मात्रा में रखे अमोनियम नाइट्रेट केमिकल को बताया जा रहा है. इस हादसे के बाद तमाम देशों के सोशल मीडिया यूजर्स अपने देश के लोगों को अमोनियम नाइट्रेट केमिकल से विस्फोट के नुकसान के बारे में बता ही रहे हैं साथ ही इन हमलों का विश्लेषण भी कर रहे हैं.
1/x This morning I woke up to see viral maps incorrectly comparing the damage area of the Beirut explosion to London and New York. I have corrected the maps with a little thread to explain my corrections. img 1. tweet with my notes. img 2-4. my new maps. pic.twitter.com/nz9Q1X0wLt
— Joanna Merson (@JoannaMerson) August 5, 2020
ट्विटर पर तमाम यूजर्स ने एक नया वायरल ट्रेंड शुरू किया है. बेरूत हादसे को ध्यान में रखते हुए अब यूजर्स जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके देश में ऐसा भीषण विस्फोट होगा तो बड़े शहरों का क्या हाल होगा. हमले से उनके देश के लोगों पर क्या असर पड़ेगा.
Terrifying map reveals what the Beirut explosion would've looked like if the closest Ammonium Nitrate depot in Toronto exploded #Toronto #torontorealestate #BeirutBlast pic.twitter.com/2qHVcDxETn
— Steve (@gabberghoul) August 7, 2020
बेरूत के हमले का विश्लेषण लॉस एंजिलिस, हांगकांग, लंदन, प्राग, शिकागो, कॉर्क, काठमांडू और भी कई तमाम देशों के यूजर्स कर रहे हैं. इन सोशल मीडिया यूजर्स ने आपदा के पैमाने का संदर्भ (contextualised) किया.
ये भी देखें-