जन्म के साथ ही 70 साल की बुढ़िया सी दिखने लगी बच्ची, डॉक्टरों ने कहा- 'Progeria' है कारण
Advertisement
trendingNow1978124

जन्म के साथ ही 70 साल की बुढ़िया सी दिखने लगी बच्ची, डॉक्टरों ने कहा- 'Progeria' है कारण

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. वहां पर एक बच्ची जन्म लेते ही 70 साल की बुढिया जैसी दिखने लगी. 

जन्म के बाद बच्ची (साभार द सन)

डर्बन: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. वहां पर एक ऐसी बच्ची ने जन्म लिया है, जो देखने में 70 साल की बुढिया जैसी दिखती है. बच्चे को देखते ही उसकी मां और दाई भी बुरी तरह डर गए. बाद में जो रहस्य सामने आया, उससे मां-बाप हैरान रह गए. 

  1. 20 अगस्त को हुआ बच्ची का जन्म
  2. अस्पताल में पता चला बीमारी का राज
  3. बच नहीं पाते इस बीमारी के पीड़ित

20 अगस्त को हुआ बच्ची का जन्म

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका ईस्टर्न केप में 30 अगस्त को 20 साल की महिला ने घर पर एक दाई की मदद से बच्ची को जन्म दिया. जैसे ही बच्ची पैदा हुई, उसे देखकर मां और दाई दोनों डर गए. दरअसल बच्ची का चेहरा 70 साल की बुढिया की तरह था. उसके चेहरे और पूरे शरीर पर झुर्रियां पड़ी हुई थीं. जन्म के बाद बच्ची बिल्कुल नहीं रोई और वह एकटक देखे जा रही थी. 

अस्पताल में पता चला बीमारी का राज

इस बात की सूचना मिलते ही आसपड़ोस के लोग घर पर पहुंचे तो वे भी घबरा गए और इसे कोई ऊपरी साया बताने लगे. बाद में कुछ लोगों के कहने पर परिवार के लोग उस बच्ची और मां को अस्पताल लेकर गए. वहां पर पति चला कि बच्ची को कोई ऊपरी साया नहीं है बल्कि वह एक दुर्लभ बीमारी प्रोजेरिया (Progeria) से पीड़ित है. डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी से पीड़ित शख्स की उम्र कई गुना ज्यादा दिखने लगती है.

बच नहीं पाते इस बीमारी के पीड़ित

मेडिकल भाषा में इस बीमारी को प्रोजेरिया सिंड्रोम के अलावा बेंजामिन बटन कंडीशन भी कहा जाता है. ये बेहद दुर्लभ सिंड्रोम है. किसी भी बच्चे में दो साल की उम्र के बाद ही इस सिंड्रोम का पता चल पाता है. इस सिंड्रोम से पीड़ित बच्चे के बाल झड़ जाते हैं और ग्रोथ रुक जाती है. इस बीमारी से पीड़ित बच्चे ज्यादा नहीं जी पाते और करीब 14 साल की उम्र तक दम तोड़ जाते हैं. डॉक्टरों ने चेकअप के बाद महिला और नवजात बच्ची को घर भेज दिया. साथ ही बच्ची की सेवा करने के लिए कहा. 

ये भी पढ़ें- North Pole के पास समुद्र में खोजा गया New Island, फुटबॉल के मैदान जितना है आकार

बन चुकी हैं कई फिल्में 

बताते चलें कि इस दुर्लभ बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कई फिल्में भी बन चुकी हैं. इनमें हॉलीवुड की फिल्म 'क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन' (‘Benjamin Button’) काफी चर्चित रही है. इस फिल्म में मुख्य किरदार सुपरस्टार ब्रैड पिट ने निभाया था. वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की 'पा' फिल्म ने भी इस बीमारी के बारे में लोगों का ध्यान आकर्षित किया था. 

LIVE TV

Trending news