नाइजीरिया में हुआ आत्मघाती हमला, 30 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1541255

नाइजीरिया में हुआ आत्मघाती हमला, 30 लोगों की मौत

नाइजीरिया में आत्मघाती हमला किया गया है. जिसमें 30 लोगों की मौत होने की खबर है. जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. 

नाइजीरिया में आत्मघाती हमला हुआ है. (प्रतीकात्मक फोटो)

कानोः उत्तरपूर्वी नाइजीरिया में आत्मघाती हमला किया गया है. जिसमें 30 लोगों की मौत होने की खबर है. जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. यह घटना रविवार को रात में हुई है. 

रविवार की रात को बोकोहराम के तीन उग्रवादियों के आत्मघाती हमले में 30 लोगों की मौत हो गई. आपातकालीन सेवाओं ने यह जानकारी दी. 

राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एसईएमए) के अभियान प्रमुख उस्मान कचल्ला ने सोमवार को बताया कि आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 30 तक पहुंच गई है और 40 से ज्यादा लोग घायल हैं. 

तीन आत्मघाती हमलावारों ने कोदुंगा में एक हॉल के बाहर खुद को उड़ा लिया. यहां लोग टीवी पर फुटबॉल मैच देखने के लिए जमा हुए थे. घटना के बाद यहां अफरा तफरी मच गई.

वहीं, घटना के बाद सुरक्षा बल वहां पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू किया. लोगों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. यहां की पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

Trending news