ताइवान की आजादी का क्या है मतलब? चीन की सेना ने कह दी भड़काने वाली बात, अब क्या करेगा US
Advertisement
trendingNow12270864

ताइवान की आजादी का क्या है मतलब? चीन की सेना ने कह दी भड़काने वाली बात, अब क्या करेगा US

Taiwan News: इन सबके बीच चीनी सेना ने ताइवान को घेर कर सैन्य अभ्यास किया है. और उधर अमेरिका ताइवान की मदद को आगे आया है. अब इसलिए निगाहें अमेरिका पर भी हैं.

ताइवान की आजादी का क्या है मतलब? चीन की सेना ने कह दी भड़काने वाली बात, अब क्या करेगा US

China Threat On Tiwan: ताइवान को लेकर एक बार फिर से चीन फ्रंटफुट पर आ गया है. उसने अभी हाल ही में अमेरिका को धमकी दी थी. इसी बीच एक बार फिर चीन की सेना ने ताइवान की स्वतंत्रता का मतलब युद्ध बताया है. गुरुवार को उसने कहा कि वह इस द्वीप में अलगाववादी गतिविधियों के समर्थन में विदेशी हस्तक्षेप को विफल करने के लिए दृढ़ कार्रवाई करने के लिए तैयार है. चीनी सैन्य प्रवक्ता सीनियर कर्नल वू कियान ने मीडिया को बताया कि चीन का एकीकरण इतिहास की एक अपरिवर्तनीय प्रवृत्ति है और पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ताइवान की किसी भी स्वतंत्रता का जवाब देने के लिए दृढ़ कार्रवाई करने के लिए तैयार है. 

चीनी सैन्य प्रवक्ता क्या बोले

असल में ताइवान के नए नेता लाई चिंग-ते द्वारा 20 मई को द्वीप के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण के दौरान दिए गए स्वतंत्रता समर्थक भाषण पर पूछे गए प्रश्न पर चीनी सैन्य प्रवक्ता प्रतिक्रिया दे रहे थे. लाई (64) को विलियम लाई के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने इस वर्ष जनवरी में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के बाद स्वतंत्रता समर्थक डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के अपने सहयोगी साई इंग-वेन का स्थान लिया.

बल का इस्तेमाल क्यों न करना पड़े

लाई ने सोमवार को ताइपे में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. चीन ताइवान को एक विद्रोही प्रांत मानता है और कहता है कि इसे मुख्य भूमि के साथ पुनः एकीकृत किया जाना चाहिए, भले ही इसके लिये बल का इस्तेमाल क्यों न करना पड़े. लाई की डीपीपी पार्टी चीन से स्वतंत्रता नहीं चाहती है, बल्कि उसका मानना ​​है कि ताइवान पहले से ही एक संप्रभु राष्ट्र है. 

कड़े जवाबी कदम उठाए

कर्नल वू ने कहा कि लाई का भाषण बलपूर्वक और बाहरी ताकतों पर निर्भर होकर “ताइवान की स्वतंत्रता” प्राप्त करने के उनके प्रयासों की स्वीकारोक्ति है. उन्होंने कहा कि पीएलए इसका दृढ़ता से विरोध करती है और उसने कड़े जवाबी कदम उठाए हैं. वू ने कहा, “ताइवान की स्वतंत्रता की मांग करने वाली अलगाववादी गतिविधियां ताइवान जलडमरूमध्य में शांति के लिए सबसे बड़ा वास्तविक खतरा हैं.

वू ने यह भी कहा कि पीएलए राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के मिशन पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से तैयार है, अत्यधिक सतर्क है, और ताइवान की स्वतंत्रता के किसी भी अलगाववादी प्रयास का मुकाबला करने और विदेशी हस्तक्षेप को विफल करने के लिए दृढ़ कार्रवाई करने के लिए तैयार है.

क्या करेगा अमेरिका

इन सबके बीच चीनी सेना ने ताइवान को घेर कर सैन्य अभ्यास किया है. और उधर अमेरिका ताइवान की मदद को आगे आया है. अब इसलिए निगाहें अमेरिका पर भी हैं. कोई यह भविष्यवाणी नहीं कर सकता है कि अमेरिका क्या कदम उठाएगा. अगर कोई शान्ति वार्ता निकलती है तो यह भी देखना दिलचस्प होगा कि उसकी शर्तें क्या होंगी. फिलहाल ताइवान भी पीछे नहीं हट रहा है.

Trending news