'जेल के अंदर बंद रहकर बाहर पैदा किए 4 बच्चे', 15 साल तक कैद रहे आतंकी ने किया बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow11077232

'जेल के अंदर बंद रहकर बाहर पैदा किए 4 बच्चे', 15 साल तक कैद रहे आतंकी ने किया बड़ा दावा

Terrorist Claims For Sperm Smuggling: फिलिस्तीनी आतंकी रफत अल करावी ने जेल में बंद होने के बावजूद बाहर 4 बच्चे पैदा करने का दावा एक इंटरव्यू में किया है.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- PTI.

रामाल्लाह: इजराइल (Israel) की जेल में पिछले 15 साल से बंद फिलिस्तीन (Palestine) के आंतकी रफत अल करावी (Rafat Al Qarawi) ने दावा किया है कि अंदर रहने के बावजूद भी उसको पुलिसकर्मी नहीं रोक पाए. सजा काटने के दौरान उसने जेल के बाहर चार बच्चे पैदा किए. हालांकि इजराइल ने आतंकी के दावे को खारिज किया है.

  1. अल-अक्सा शहीद ब्रिगेड का सदस्य है आतंकी रफत
  2. साल 2006 में पुलिस ने किया था गिरफ्तार
  3. जेल में रहकर की स्पर्म की तस्करी

आतंकी जेल के बाहर कैसे भेजता था स्पर्म?

डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी मार्च, 2021 में जेल से बाहर आया था. आतंकी ने एक इंटरव्यू में जेल में बंद होने के बावजूद बाहर बच्चे पैदा करने का दावा किया है. उसने बताया कि वो स्पर्म के सैंपल (Sperm Sample) को आलू के चिप्स और कुकीज के पैकेट में छिपाकर जेल से बाहर भेज देता था. वो पैकेट को खोलने के बाद दोबारा अच्छी तरह से सील कर देता था जिससे जेल में तैनात पुलिसकर्मियों को कुछ पता नहीं चलता था.

ये भी पढ़ें- दुल्हन के नाचने पर आग बबूला हुआ दूल्हा, घसीट कर मारा तमाचा; फिर

कैसे पता चला कौन सा बच्चा किसका है?

जब आतंकी से ये सवाल पूछा गया कि स्पर्म का सैंपल तो जेल से कई कैदी बाहर भेजते होंगे तो बाहर आकर ये कैसे पता चला कि कौन सा बच्चा किसका है? इसपर आतंकी रफत अल करावी ने कहा कि हम सैंपल के पैकेट के ऊपर नाम लिख देते थे. इससे पता चल जाता था कि कौन सा बच्चा किसका है?

जेल की कैंटीन से स्पर्म की स्मगलिंग!

आतंकी रफत अल करावी ने बताया कि कैंटीन के जरिए स्पर्म जेल से बाहर भेजा जाता था. कैदी अपने घर वालों के लिए जेल की कैंटीन से गिफ्ट भेजते थे, जिसमें अधिकतर कैंडीज, कुकीज, जूस और शहद होता है. इन्ही के पैकेट में छिपाकर स्पर्म का सैंपल जेल से बाहर भेजा जाता था.

ये भी पढ़ें- नाबालिग बेटी के बलात्कारी को पिता ने कोर्ट परिसर में मारी गोली! मौके पर ही मौत

आतंकी ने दावा किया कि वो अल-अक्सा शहीद ब्रिगेड का सदस्य था. उसको साल 2006 में इजराइल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 15 साल तक वो जेल में बंद रहा.

Trending news