Magical Island: मैजिकल आईलैंड की कहानी, जहां सर्दियों में होता है गर्मी का अहसास; जानिए और क्या-क्या है खास?
Advertisement
trendingNow12512643

Magical Island: मैजिकल आईलैंड की कहानी, जहां सर्दियों में होता है गर्मी का अहसास; जानिए और क्या-क्या है खास?

United Nations Educational, Scientific And Cultural Organization: शानदार मौसम के साथ-साथ नया पाफोस एक मॉडर्न शहर है. यहां के खूबसूरत समुद्र तट, यूनेस्को (UNESCO) का विश्व धरोहर स्थल और भूमध्य सागर के कुछ सबसे प्रभावशाली मोज़ाइक हैं. इसके कई समुद्र तटों को ब्लू फ्लैग का दर्जा भी मिला है. इसका मतलब है कि वहां का पानी तैराकी के लिए सुरक्षित और स्वच्छ है.

Magical Island: मैजिकल आईलैंड की कहानी, जहां सर्दियों में होता है गर्मी का अहसास; जानिए और क्या-क्या है खास?

Summer Temperatures In Winter Season: धीरे-धीरे बढ़ती ठंडक के बीच कई लोग यहां के मुकाबले थोड़ी गर्म जगह जगह घूमने का प्लान कर रहे हैं. ऐसे में दुनिया भर को हैरत में डालने वाला मैजिकल आईलैंड यानी जादुई द्वीप हर तरह के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. आइए, इस शानदार मैजिकल आईलैंड की कहानी जानते हैं, जहां सर्दियों में भी गर्मी का अहसास होता है. यह द्वीप अपने यूनिक मौसम के अलावा कई और खासियतों से भी लैस है. 

ब्रिटेन से महज चार घंटे की दूरी पर स्थित है ये स्पेशल मैजिकल आईलैंड

यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) से महज 4 घंटे की दूरी पर स्थित मैजिकल आईलैंड पर सर्दियों में भी गर्मी का मौसम रहता है. हालांकि, इस जादुई द्वीप का करिश्माई इतिहास, खूबसूरत समुद्र तट और भरपूर धूप दुनिया भर के सैलानियों के बीच पॉपुलर है, लेकिन आईलैंड का बड़ा हिस्सा अब भी अनएक्सप्लोर्ड (अनदेखा) बताया जाता है. इसके कई समुद्र तटों को ब्लू फ्लैग का दर्जा भी मिला है. इसका मतलब है कि वहां का पानी तैराकी के लिए सुरक्षित और स्वच्छ है.

साइप्रस के पाफोस में प्रेम और सुंदरता की ग्रीक देवी एफ़्रोडाइट का जन्म

दुनिया भर में पेरिस को प्यार के शहर के रूप में जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्यार की जन्मस्थली वास्तव में साइप्रस में है? साइप्रस में पाफोस के बारे में कहा जाता है कि यहां प्रेम और सुंदरता की ग्रीक देवी एफ़्रोडाइट का जन्म हुआ था. हालांकि एफ़्रोडाइट का जन्म पुराने पाफोस में हुआ था, लेकिन नया पाफोस भी वहां से काफी नज़दीक है. यहां का तापमान औसतन 18 डिग्री सेल्सियस रहता है.

यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल भी है साइप्रस का नया पाफोस शहर 

साइप्रस के पाफोस में एफ़्रोडाइट का प्रसिद्ध जन्मस्थान पेट्रा टू रोमियो देखने के लिए दुनिया भर के लोग जुटते हैं. यही मैजिकल आईलैंड पाफोस सर्दियों की छुट्टियों के लिए एकदम सही जगह है. शानदार मौसम के साथ-साथ नया पाफोस एक मॉडर्न शहर है. यहां के खूबसूरत समुद्र तट, यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल और भूमध्य सागर के कुछ सबसे प्रभावशाली मोज़ाइक हैं. बंदरगाह के पूर्व में स्थित सोडाप बीच उनमें से एक है.

ये भी पढ़ें - अमेरिकी सरकार की फिजूलखर्ची रोकेंगे एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप ने महान बताकर दे दी बड़ी जिम्मेदारी

रेत, चट्टानों और ताड़ के पेड़ों से घिरी 200 मीटर लंबी खूबसूरत बीच

मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, पोफास की सोडाप बीच 200 मीटर लंबी खूबसूरत रेत, चट्टानों और ताड़ के पेड़ों से घिरी हुई है. अगर आप समुद्र तट पर आराम करने के बजाय कुछ सांस्कृतिक आनंद लेना चाहते हैं, तो कई ऐतिहासिक स्थलों में से अपनी पसंद चुन सकते हैं. पाफोस पुरातात्विक पार्क यहां के सबसे बड़े और सबसे विविध रेंज में से एक है. यहां एक ही जगह पर आगंतुकों को पाषाण युग, हेलेनिस्टिक काल, रोमन और बीजान्टिन साम्राज्यों के बारे में जानकारी मिल जाती है.

ये भी पढ़ें - टीपू सुल्तान हर जंग में जिससे करता था दुश्मन पर वार, 3.4 करोड़ रुपये में नीलाम हुई वो ऐतिहासिक तलवार

पूर्वी भूमध्य सागर में सबसे बेहतरीन बीच साइट में से एक पोफास

इस पुरातात्विक पार्क के केंद्र में साइट की सबसे बेशकीमती प्रॉपर्टी है. पूर्वी भूमध्य सागर में यह सबसे बेहतरीन बीच साइट में से एक माना जाता है. यहां का जटिल फर्श मोज़ाइक अपने उत्कृष्ट संरक्षण और जीवंत रंगों के लिए प्रसिद्ध हैं, जो ग्रीक पौराणिक कथाओं के विभिन्न दृश्यों को भी दिखाता है. साइप्रस में पाफोस पुरातत्व पार्क में सर्दियों के मौसम में सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक एंट्री फीस चुकाकर जाया जा सकता है.

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Trending news