विदाई भाषण में Trump ने गिनाईं अपनी उपलब्धियां, बाइडेन प्रशासन को इस अंदाज में दीं शुभकामनाएं
Advertisement
trendingNow1831946

विदाई भाषण में Trump ने गिनाईं अपनी उपलब्धियां, बाइडेन प्रशासन को इस अंदाज में दीं शुभकामनाएं

ट्रंप ने कहा, 'आप अविश्वसनीय आंकड़े देखने वाले हैं. जब‍ भी आप ये सब देखें हमें जरूर याद करें. महामारी के कारण हम पर बहुत बुरा असर पड़ा, लेकिन अब ऐसा नहीं है. हमने 9 साल या 5 साल में नहीं बल्कि मात्र 9 महीने में वैक्‍सीन बना लिया. यह एक चिकित्सा चमत्कार है. आप वाकई में अगले कुछ ही महीने में कमाल के आंकड़े देखेंगे.' 

डोनाल्‍ड ट्रंप और उनकी पत्‍नी मेलानिया ट्रंप (रायटर्स)

वॉशिंगटन: अब से कुछ ही देर में जो बाइडेन (Joe Biden) संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका (United States) के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे और कमला हैरिस (Kamala Harris) 49वीं उप-राष्ट्रपति बनेंगी. चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स (John Roberts) 78 वर्षीय बाइडेन को राष्‍ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे. लेकिन इसी बीच आश्‍चर्यजनक तौर पर राष्‍ट्रपति पद से विदा ले रहे डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने बाइडेन प्रशासन को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही वे यह भी कह गए कि यह ज्‍यादा दिनों का गुडबाय नहीं है. यानी कि ट्रंप फिर से लौटकर आने की इरादा साफ तौर जता गए हैं. 

  1. व्‍हाइट हाउस से आखिरी भाषण में ट्रंप ने गिनाईं उपलब्धियां
  2. कहा- हमने हर स्‍टैंडर्ड्स पर सबसे अच्‍छा काम किया 
  3. बाइडेन प्रशासन को दीं शुभकामनाएं

ये वही ट्रंप हैं जो कई हफ्तों तक नवंबर 2020 के चुनाव में हुई अपनी हार को लगातार नकारते रहे हैं. इतना ही नहीं शपथग्रहण से महज 15 दिन पहले ही उनके समर्थकों ने बाइडेन की जीत की पुष्टि की प्रक्रिया को रोकने के लिए कैपिटल हिल पर हमला किया था. 

अमेरिका को सुरक्षित-समृद्ध बनाने में सफल हों 
20 जनवरी को उद्घाटन समारोह से कुछ देर पहले ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, 'इस हफ्ते नया प्रशासन सत्‍ता संभालेगा. हम प्रार्थना करते हैं कि वे अमेरिका को सुरक्षित और समृद्ध बनाए रखने में सफल हों. हम उन्‍हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं.' 

ये भी पढ़ें: Joe Biden राष्ट्रपति के रूप में पहले दिन 15 कार्यकारी आदेशों पर करेंगे Signature

व्‍हाइट हाउस से विदा होकर फ्लोरिडा के अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट जाने से पहले ट्रंप ने कहा, 'थैंक यू, हम आपको बहुत प्‍यार करते हैं. यह 4 साल अविश्‍वसनीय रहे. मैं अपने परिवार, दोस्तों, आप सभी को, आपकी मेहनत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आप सभी ने शानदार काम किया है. हमारे लोग खुश हैं, हमारी सेना खुश है. नौकरियों के आंकड़े अविश्वसनीय हैं. अगर हम महामारी की चपेट में नहीं आते तो हमारे पास ऐसे आंकड़े होते जो पहले कभी किसी ने नहीं देखे होते. यहां तक कि शेयर बाजार महामारी से पहले के सबसे ऊंचे पॉइंट से भी ऊपर है.' 

9 साल में नहीं 9 महीने में बना ली वैक्‍सीन 
ट्रंप ने आगे कहा, 'आप अविश्वसनीय आंकड़े देखने वाले हैं. जब‍ भी आप ये सब देखें हमें जरूर याद करें. महामारी के कारण हम पर बहुत बुरा असर पड़ा, लेकिन अब ऐसा नहीं है. हमने 9 साल या 5 साल में नहीं बल्कि मात्र 9 महीने में वैक्‍सीन बना लिया. यह एक चिकित्सा चमत्कार है. आप वाकई में अगले कुछ ही महीने में कमाल के आंकड़े देखेंगे.' 

ये भी पढ़ें- भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी, Joe Biden खत्म करेंगे Green Card जारी करने की लिमिट

विदाई भाषण में ट्रंप ने भीड़ से कहा, 'हमने हर तरह के स्‍टैंडर्ड्स के मुताबिक अद्भुत काम किया है. हमने अमेरि
जाते-जाते लोगों को चौंका गए Trump, बाइडेन प्रशासन के लिए कही ये बातेंकी सेना का पुनर्निमाण किया, हमने स्पेस फोर्स नाम से एक नई फोर्स बनाई. हम एक आम प्रशासन नहीं रहे. हमें  vets ने 91% रेटिंग दी, जो पहले कभी किसी को नहीं मिली. 

ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं देना एक 'बड़ा सम्मानजनक' काम रहा. उन्होंने यह कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 'यह लंबे समय के लिए गुडबाय नहीं होगा.' 

VIDEO-

Trending news