चीन ने इस देश को 'बर्बाद' करने की दी धमकी तो अमेरिका ने किया विरोध, कहा- डराइए मत वरना...
topStories1hindi487605

चीन ने इस देश को 'बर्बाद' करने की दी धमकी तो अमेरिका ने किया विरोध, कहा- डराइए मत वरना...

 अमेरिका ने चीन से दबाव नहीं डालने और दोनों पक्षों के बीच मतभेदों के शांतिपूर्ण हल के लिए कहा आग्रह किया है. 

चीन ने इस देश को 'बर्बाद' करने की दी धमकी तो अमेरिका ने किया विरोध, कहा- डराइए मत वरना...

ताइपे: अमेरिका ने चीन से ताइवान पर दबाव नहीं डालने और दोनों पक्षों के बीच मतभेदों के शांतिपूर्ण हल के लिए ताइवान सरकार के साथ संवाद फिर से शुरू करने का आग्रह किया. ताइवान में वस्तुत: अमेरिकी दूतावास की तरह काम करने वाले मिशन की प्रवक्ता ने यहां गुरुवार को यह बात कही. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा द्वीप के साथ एकीकरण हासिल करने के लिए सैन्य शक्ति के प्रयोग को खारिज नहीं करने के मद्देनजर कई अमेरिकी सीनेटर और सांसदों ने ताइवान का समर्थन किया था, जिसके बाद प्रवक्ता अमांडा मनसोर की यह प्रतिक्रिया आई है.


लाइव टीवी

Trending news