हिंदू मंदिर निर्माण के लिए UAE के विदेश मंत्री ने दिया सोने का बेशकीमती उपहार
Advertisement

हिंदू मंदिर निर्माण के लिए UAE के विदेश मंत्री ने दिया सोने का बेशकीमती उपहार

मंदिर की आधारशिला पिछले साल अप्रैल में रखी गई थी और निर्माण कार्य दिसंबर में शुरू हो गया.

फोटो (ट्विटर)

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के विदेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मामलों के मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नहयान (Sheikh Abdullah bin Zayed Al Nahyan) ने अबू धाबी में हिंदुओं का एक मंदिर बना रहे संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और मंदिर की प्रगति की समीक्षा की. मंदिर की आधारशिला पिछले साल अप्रैल में रखी गई थी और निर्माण कार्य दिसंबर में शुरू हो गया.

  1. शेख अब्दुल्ला ने बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के ब्रह्मविहारी स्वामी से की मुलाकात 
  2. मंदिर बना रहे संगठन के प्रतिनिधियों से भी मिले शेख अब्दुल्ला
  3. दिसंबर में रखी गई थी अबू धाबी में मंदिर की आधारशिला

शेख अब्दुल्ला की मीटिंग में मौजूद थे भारतीय राजदूत पवन कुमार 
बीएपीएस हिंदू मंदिर, अबू धाबी ने एक बयान में कहा कि अल अइन में हाल ही में हुई मुलाकात में शेख अब्दुल्ला ने बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के ब्रह्मविहारी स्वामी के साथ बातचीत की और मंदिर निर्माण की जानकारी ली. विज्ञप्ति में बताया गया कि संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत पवन कपूर भी बैठक में उपस्थित थे.

भारत और संयुक्त अरब अमीरात की मित्रता करेगी आशा का नया संचार
बयान के अनुसार, ‘कोविड-19 महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में वैश्विक सौहार्द की ऐसी परियोजना भारत तथा संयुक्त अरब अमीरात की विशिष्ट मित्रता और प्रगति एवं शांति की दिशा में उनके समर्पण को रेखांकित करते हुए आस्था और आशा का नया संचार करेगी.’

ये भी पढ़ें- Grand Challenges Annual Meeting में होगा PM मोदी का भाषण, जानें खास बातें

शेख अब्दुल्ला ने भेंट की सोने के स्मृतिचिन्ह
ब्रह्मविहारी स्वामी ने इस बात को रेखांकित किया कि परियोजना से जुड़ा पूरा दल और पूरा हिंदू समाज यूएई के प्रति दीर्घकालिक योगदान के लिए समर्पित है. शेख अब्दुल्ला को मंदिर को स्वर्णिम स्मृतिचिन्ह (Golden memento) भेंट किया गया.

Video-

Trending news