इंग्लैंड के म्यूजियम में रखा सबसे लंबा 'मल', लंबाई है 20 सेमी, क्या देखना चाहेंगे?
Advertisement
trendingNow1905388

इंग्लैंड के म्यूजियम में रखा सबसे लंबा 'मल', लंबाई है 20 सेमी, क्या देखना चाहेंगे?

ब्रिटेन के शोधकर्ता इस मल को लेकर नहीं, बल्कि ये मल जिसने किया. उस व्यक्ति की विशालकाय काया के बारे में जानने को उत्साहित हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: आपने कभी देखा है कि आपका 'मल' कितना बड़ा होता है? यकीनन कोई इस पर ध्यान नहीं देता. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में ज्ञात अब तक का सबसे बड़ा मल(Poop) ब्रिटेन के एक म्यूजियम में सुरक्षित है. जिसकी लंबाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 

20 सेमी है मल की लंबाई

ब्रिटेन के शोधकर्ता इस 'मल' को लेकर नहीं, बल्कि ये मल जिसने किया. उस व्यक्ति की विशालकाय काया के बारे में जानने को उत्साहित हैं. ये मल पूरे 20 सेमी लंबा है. और 5 इंच चौड़ा. ये मल 9वीं सदी का है. ये मल जार्विक में रहने वाले किसी विशालकाय मानव का है. ये जगह अब यॉर्क नाम से जानी जाती है. 

fallback

इस मल को मिला है खास नाम

हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, ऑर्कियोलॉजिस्ट्स को साल 1972 में ये मल यॉर्क के ल्यॉयड्स बैंक में मिला. इसका नाम ल्यॉयड्स बैंक कॉप्रोलाइट रखा गया है. इसे यॉर्क ऑर्कियोलॉजिकल रिसोर्स सेंटर में रखा गया है. 

विशालकाय मानव के खानपान का अंदाजा 

शोधकर्ताओं ने इस मल को त्यागने वाले विशालकाय मानव के शरीर और उसके खान पान का अंदाजा लगाने की कोशिश की है. उनका कहना है कि वो विशालकाय मानव अधिकतर मीट और आटा खाता था. हालांकि इतने बड़े मल के पीछे की वजह उस व्यक्ति की खराब तबियत को बताया जा रहा है.

Trending news