चीन और अमेरिका में होगा युद्ध! US के जनरल ने कहा- ताइवान पर हमले की तैयारी में चीन
topStories1hindi1550169

चीन और अमेरिका में होगा युद्ध! US के जनरल ने कहा- ताइवान पर हमले की तैयारी में चीन

US-China conflict: अमेरिकी एयर मोबिलिटी कमांड के प्रमुख जनरल माइक मिन्हान, ने अपने लगभग 110,000 सदस्यों के नेतृत्व को यह कहते हुए लिखा था कि, 'मेरी अंतरआत्मा ये कह रही है कि हम 2025 में चीन के साथ युद्ध लड़ेंगे.'

चीन और अमेरिका में होगा युद्ध! US के जनरल ने कहा- ताइवान पर हमले की तैयारी में चीन

ताइवान को लेकर चीन और अमेरिका के बीच का संघर्ष किसी से छुपा नहीं है, लेकिन क्या इस मुद्दे पर चीन और अमेरिका के बीच युद्ध हो सकता है? ये सवाल इसलिए क्योंकि अमेरिकी कांग्रेस में एक शीर्ष रिपब्लिकन ने रविवार को कहा कि ताइवान को लेकर चीन के साथ संघर्ष की संभावनाएं बहुत अधिक हैं. अमेरिकी कांग्रेस के नेता का ये बयान अमेरिकी जनरल माइक मिन्हान के उस बयान के ठीक बाद आया है जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच युद्ध की संभावना जताई थी.


लाइव टीवी

Trending news