युद्ध खत्म करने के लिए तालिबान से बातचीत पर अमेरिका ने की उल्लेखनीय प्रगतिः अधिकारी
topStories1hindi492910

युद्ध खत्म करने के लिए तालिबान से बातचीत पर अमेरिका ने की उल्लेखनीय प्रगतिः अधिकारी

अफगानिस्तान में जन्मे खलीलजाद ने कतर के दोहा में तालिबान के प्रतिनिधियों के साथ छह दिनों की बातचीत के बाद ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी.

युद्ध खत्म करने के लिए तालिबान से बातचीत पर अमेरिका ने की उल्लेखनीय प्रगतिः अधिकारी

वाशिंगटनः  अमेरिका ने अफगानिस्तान में 17 साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए तालिबान के साथ अपनी शांति वार्ता में ''उल्लेखनीय प्रगति'' की है. ट्रंप प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है. हालांकि, ''अफगानिस्तान रेकन्सिलिएशन'' के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जालमे खलीलजाद ने कहा है कि अभी भी किसी चीज को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. अफगानिस्तान में जन्मे खलीलजाद ने कतर के दोहा में तालिबान के प्रतिनिधियों के साथ छह दिनों की बातचीत के बाद ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी.


लाइव टीवी

Trending news