US Strike on Houthis: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले, 'लाल सागर में हूती हमलों को नहीं रोक पाया मिलिट्री एक्शन'
Advertisement
trendingNow12067463

US Strike on Houthis: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले, 'लाल सागर में हूती हमलों को नहीं रोक पाया मिलिट्री एक्शन'

गुरुवार को अमेरिकी स्वामित्व वाले जहाज पर एक नया मिसाइल हमला किया. पेंटागन के मुताबिक हौथिस ने एमवी केम रेंजर पर दो मिसाइलें दागी. यह हमला गुरुवार को यमन में पांचवें दौर के अमेरिकी हमलों के बाद हुआ. 

US Strike on Houthis: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले, 'लाल सागर में हूती हमलों को नहीं रोक पाया मिलिट्री एक्शन'

Joe Biden News: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हूती विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिकी मिलिट्री एक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि अमेरिकी हमलों ने लाल सागर में आतंकवादियों के अभियान को नहीं रोका है. बता दें गुरुवार को अमेरिकी स्वामित्व वाले जहाज पर एक नया मिसाइल हमला किया. 

पेंटागन के मुताबिक हौथिस ने एमवी केम रेंजर पर दो मिसाइलें दागी. हालांकि कोई नुकसान या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. यह हमला गुरुवार को यमन में पांचवें दौर के अमेरिकी हमलों के बाद हुआ. व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी सेना ने 'हूती मिसाइलों की एक श्रृंखला को तबाह कर दिया जिन्हें लाल सागर की ओर दागा जाना था.

बाइडेन ने क्या कहा?
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक वाशिंगटन डीसी में मीडिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा था कि क्या हूती ठिकानों पर हमले काम कर रहे हैं? इस पर बाइडेन ने जवाब दिया, 'ठीक है, जब आप काम करने की बात कहते हैं तो मतलब होता है कि क्या वे हूतियों को रोक रहे हैं? नहीं, क्या वे जारी रखेंगे हां.'

मध्य पूर्व में अमेरिकी अभियानों को संभालने वाली यूएस सेंट्रल कमांड  ने एक बयान में कहा कि उसने गुरुवार को 'दो हूती एंटी-शिप मिसाइलों पर हमले किए, इनका लक्ष्य दक्षिणी लाल सागर था और लॉन्च के लिए तैयार थे.'

पेंटागन की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने बाद में एक ब्रीफिंग में कहा, 'हम युद्ध नहीं चाहते हैं. हम हूतियों के साथ युद्ध में नहीं हैं. हम जो कार्रवाई कर रहे हैं वह रक्षात्मक प्रकृति की है.'

Trending news